राज्य

There will be power cut in 28 areas of Jaipur tomorrow | जयपुर के 28 इलाकों में कल बिजली गुल…

जयपुर में शनिवार को मेंटेनेंस के कारण 28 से अधिक इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इससे इन्दिरा मार्केट, खजाने वालों का रास्ता समेत कई प्रमुख बाजार प्रभावित होंगे। इन इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में कटौती होगी।

.

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

न्यू कॉलोनी, भारती भवन, मरवा हाउस, इन्दिरा मार्केट की दुकानें और आस पास का एरिया।

गुप्ता स्टोर, नीलकंठ अपार्टमेंट, गौतम मार्ग, प्रताप मैरिज गार्डन, करणी वाटिका, प्रियांशु विहार, कुमावत की ढाणी, श्री नाथ रेजीडेंसी, गोविंद विहार, रिंग रोड, चिमनपुरा एवं आसपास का प्रभावित क्षेत्र ।

दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक

खजाने वालो का रास्ता, इंद्रा बाजार की दुकानें, डूंगरी हाउस, और आस पास का एरिया।

दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक

गौतम मार्ग, वैशाली सर्किल, थार हॉस्पिटल, हनुमान नगर डी ब्लॉक, सिरसी गांव, राज विहार, निर्मल आईटीआई, चिमनपुरा और आसपास का प्रभावित क्षेत्र ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button