अन्तराष्ट्रीय

टैरिफ की आलोचना पर बौखलाए ट्रंप! पूर्व सहयोगी जॉन बोल्टन के घर पर FBI ने छापा मारा

ट्रंप के टैरिफ का आलोचना करने के बार शुक्रवार (22 फरवरी 2025) को एफबीआई ने जॉन बोल्टन के घर पर एफबीआई ने छापा मारा. जॉन बोल्टन ने ट्रंप के पूर्व सहयोगी रह चुके हैं और कई बार टैरिफ को लेकर अमेरिकी सरकार पर निशाना साध चुके हैं.

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एफबीआई अधिकारियों ने दस्तावेजों से संबंधित जांच के तहत पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन के वाशिंगटन डीसी आवास पर छापा मारा.

कोई भी कानून से ऊपर नहीं- FBI

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि एफबीआई निदेशक काश पटेल के आदेश पर सुबह करीब 7 बजे मैरीलैंड के बेथेस्डा स्थित बोल्टन के घर पर छापा मारा गया. छापेमारी शुरू होने के कुछ ही देर बाद पटेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. एफबीआई एजेंट मिशन पर हैं.”

बोल्टन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “जब ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर टैरिफ लगाया, लेकिन चीन पर नहीं. यही कारण हो सकता है कि भारत रूस-चीन के और करीब हो गया. ट्रंप प्रशासन का यह ध्यान न देना एक अनजाने में हुई गलती है.”

‘ट्रंप को भारत के साथ रिश्ते को संभालने की जरूरत’

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्य में बोल्टन ने कहा कि ट्रंप को भारत के साथ रिश्ते को संभालने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ”हमें संबंधों को होने वाले नुकसान पर ध्यान देना चाहिए. यह सोचना चाहिए कि भारत के साथ रिश्ते जल्दी से जल्दी कैसे ठीक हो सकते हैं. भारत और अमेरिका के रिश्ते खराब स्थिति में है. यह भारत को चीन और रूस के करीब ला रहा है, जो कि भविष्य में अमेरिका के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.”

बोल्टन ने कहा, “अगर ट्रंप और अमेरिका को इस बात से दिक्कत है कि भारत ने रूसी तेल को खरीदकर उसे रिफाइन कर इंटरनेशनल मार्केट में बेचा तो इस पर चर्चा होनी चाहिए. ये भी सच्चाई है कि भारत ने किसी तरह के प्रतिबंध को नहीं तोड़ा है.”

ये भी पढ़ें : क्या ट्रंप ने दे दी जेलेंस्की को मॉस्को पर हमले की खुली छूट? रूस के तेल ठिकानों पर यूक्रेन की सेना ने कर दी बमों की बारिश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button