करीना कपूर की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 44 साल की बेबो को देखकर आप भी कहेंगे इनसे ग्लैमरस कोई नहीं

इस लुक में करीना कपूर ने सिल्वर शिमरी साड़ी-गाउन स्टाइल आउटफिट पहना है, जिसमें स्टाइलिश ब्लाउज़ और ट्रांसपेरेंट ड्रेप है. गले में शिमरी चोकर नेकपीस और बड़े हरे इयररिंग्स उनके लुक को रॉयल टच दे रहे हैं. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप उन्हें और भी चार्मिंग बना रहा है.
इस लुक में करीना बेहद कैज़ुअल लुक में हैं. उन्होंने हल्के नीले रंग का प्रिंटेड स्पोर्ट्सवियर पहना है, जिसमें स्लीवलेस टॉप और मैचिंग लेगिंग्स हैं. पैरों में उन्होंने स्पोर्ट्स शूज़ और सफेद मोजे पहने हैं, जो उनके लुक को स्पोर्टी टच दे रहा हैं. बालों को पीछे बांधकर उन्होंने लुक को नैचुरल रखा है. हल्का मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ करीना ने इस लुक को पूरा किया है.
इस लुक में करीना बेहद एलीगेंट लग रही हैं. उन्होंने रेड रंग का सूट पहना है, जिस पर गोल्डन बॉर्डर और डिजाइन किया गया है. इसके साथ मैचिंग दुपट्टा और बड़े गोल्डन झुमके उनके लुक को पूरा कर रहे हैं. करीना ने बालों को स्लीक बन में बांधा है.
इस लुक में करीना ने ऑफ-शोल्डर डार्क ब्लू गाउन पहना है. खुले, वेवी बाल और हल्का नैचुरल मेकअप उनके लुक को काफी ग्रेसफुल बना रहा है.
इस लुक में करीना ने एक खूबसूरत सफेद फ्लोई गाउन पहना हैं. यह लुक काफी ड्रीमी और स्टाइलिश है.
इस लुक में करीना ने डार्क रेड रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हैं. साड़ी पर गोल्डन कढ़ाई और डिजाइन हैं. उन्होंने इसके साथ गले में एक स्टेटमेंट नेकलेस पहना है. इस लुक मे सबसे ज़्यादा ध्यान उनके लगाये सिंदूर ने खींचा है.
इस लुक में करीना ने एयरपोर्ट लुक कैरी किया है. उन्होंने न्यूज़ पेपर के प्रिंट वाला को-ऑर्ड सेट पहना है, जिसमें शर्ट और स्कर्ट दोनों हैं. उनके हाथ में ब्लैक हैंडबैग और एख स्टाइलिश सनग्लासेज़ हैं.
इस लुक में करीना ने एक शिमरी सिल्वर ऑफ-शोल्डर गाउन पहना है, जिसमें थाई-हाई स्लिट और फ्लोई ट्रेल डिटेल है. गले में स्टेटमेंट डायमंड चोकर और हाथ में ब्रेसलेट. खुले बाल और नैचुरल मेकअप इस रेड कार्पेट लुक को पूरा कर रहा है.
इस लुक में करीना बेहद रॉयल और एलीगेंट लग रहीं हैं. उन्होंने न्यूड-टोन्ड, हेवी एम्ब्रॉइडर्ड लहंगा पहना है, जिस पर व्हाइट थ्रेडवर्क और सीक्विन डिटेलिंग है. इस लुक मे नेट का डुपट्टा और डीपनेक ब्लाउज़ है. ज्वेलरी के लिए उन्होंने स्टोन स्टडेड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स पहने हैं.
इस लुक में करीना ने एक फ्लोरल प्रिंटेड ब्लू साड़ी पहनी हैं. मिनिमल ज्वेलरी, छोटे इयररिंग्स, वॉच, न्यूड मेकअप और स्मोकी उनके लुक को पूरा कर रही हैं.
Published at : 22 Aug 2025 04:44 PM (IST)