मनोरंजन

फिल्में किए बिना भी अमीर हैं Soha Ali Khan, कहां से होती है कमाई? नेटवर्थ में कंगना…

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और भारत के पूर्व क्रिकेटर कप्तान मंसूर अली खान की बेटी सोहा अली खान ने फिल्मों में आने के लिए कॉरपोरेट जॉब छोड़ दी थी. हालांकि, उन्होंने जिस फिल्म के लिए नौकरी छोड़ी उसमें मेकर्स ने किसी और को ले लिया. हालांकि, बाद में सोहा ने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उनका करियर फ्लॉप रहा, फिर भी वो करोड़ों की मालकिन हैं.

कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में सोहा ने कहा था कि वो फिल्मों में आने से पहले कॉरपोरेट में काम करती थीं. एक्ट्रेस ने कहा था,मुझे साल के 2 लाख रुपये मिलते थे. ये एक पोस्टग्रेजुएट की सैलरी थी. उस दौरान मैं मुंबई में हर महीने 17000 रुपये किराया दिया करती थी. मैं नहीं जानती की शाही परिवारों के बारे में आपकी क्या रहा है लेकिन वहां बहुत ज्यादा कैश नहीं होता था.

30 से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों में किया काम

सोहा ने बॉलीवुड में शाहिद कपूर की फिल्म दिल मांगे मोर से डेब्यू किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. उसके बाद सारा ने रंग दे बसंती, मुंबई मेरी जान, दिल कबड्डी, साहेब बीवी और गैंगस्टर, घायल वन्स अगेन समेत 30 से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों में काम किया.


करोड़ों के घर में रहती हैं सोहा

बाद में सोहा ने एक्टिंग से दूरी बना ली. बाद में सोहा ने कौन बनेगी शिखरवती और हश हश से कमबैक किया. बता दें फ्लॉप करियर के बाद भी सारा लैविश लाइफ जीती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी शानदार है. सोहा अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के संग मुंबई में करोड़ों की कीमत वाले आलीशान घर में रहती हैं.

सोहा की नेटवर्थ

रिपोर्ट के अनुसार आज भी वो एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए वसूलती हैं. एक्ट्रेस मॉडलिंग और ब्रांड्स एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती हैं. Koimoi के अनुसार एक्ट्रेस की नेटवर्थ 166 करोड़ रुपए है. सोहा ने अपने पति के साथ मिलकर रेनेगेड फिल्म्स नाम से प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है.

पॉडकास्ट किया शुरू

बता दें सोहा ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसका नाम है ऑल अबाउट हर. इस पॉडकास्ट में वो ज्यादातर महिलाओं की उन समस्याओं के बारे में बात करने वाली हैं, जिसके बारे में जल्दी कोई बात नहीं करता.

ये भी पढ़ें:-द अंडरटेकर और माइक टायसन की होगी ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री? सलमान खान के देसी शो में लगेगा विदेशी तड़का

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button