Sawai Madhopur Boat Accident; Soorwal Dam | Rainfall | सवाई माधोपुर के सूरवाल बांध में नाव…

सवाई माधोपुर में बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को सूरवाल बांध में एक नाव पलट गई। इस नाव में करीब 9 लोग सवार थे।
.
इधर, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें तेज बहाव में लोग नाव की सवारी कर रहे हैं। इसी दौरान अचानक नाव पलट जाती है। इसके बाद वे एक-एक कर नाव के साथ बह जाते हैं।
सूरवाल बांध में नाव पलटने के बाद बहते हुए लोग।
एक युवक झाड़ियों को पकड़ बैठा रहा। जिसे बचा लिया गया था।
महू गांव के थे,प्रशासन से शुरू किया रेस्क्यू घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी उदय सिंह मौके के लिए रवाना हुए। सीओ सिटी ने बताया कि सुरवाल बांध के आस-पास पूरा इलाका पानी से भरा हुआ है। ऐसे में ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से टीम यहां पहुंची। इसके साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी महू गांव के थे।
तीन लोग बचकर पाळ पर पहुंचे हादसे के दौरान वहां कुछ ग्रामीण मौजूद थे। लोगों को नाव के साथ बहता देख ग्रामीणों ने तीन लोगों को बचा लिया। ये लोग बांध की पाळ पर पहुंच गए थे। रस्सी की मदद से इन्हें बांध के बहाव से बाहर निकाला। वहीं नाव में सवार कुछ लोग बांध के तेज बहाव में बह गए।
ये खबर भी पढ़ें…
कोटा में बाढ़ के हालात, सेना बुलाई: बूंदी का गांवों से संपर्क कटा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भरा पानी