‘Sunday on Cycle’ campaign in Jhunjhunu | झुंझुनूं में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान: सेहत और सद्भाव…

झुंझुनूं में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा 24 अगस्त, 2025 को झुंझुनूं में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पुलिस और आम लोगों के बीच बेहतर तालमेल बनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसका आगा
.
योग और साइक्लिंग से जुड़ेंगे लोग
यह अभियान लोगों को पुलिस के करीब लाने, सेहत का महत्व समझाने और साइक्लिंग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे एक सामूहिक योग सत्र से होगी, जिसमें पुलिसकर्मी, उनके परिवार, स्कूली छात्र और आम नागरिक भाग लेंगे।
योग सत्र के बाद, सुबह 7:15 बजे एक साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर रेलवे स्टेशन होते हुए शहीद स्मारक पर खत्म होगी। रैली में हर वर्ग के लोग शामिल होंगे, जिससे लोगों में साइक्लिंग के फायदों के बारे में जागरूकता फैलेगी।
पुलिस और जनता के बीच मजबूत होंगे रिश्ते
झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने बताया कि इस पहल का मकसद केवल योग और साइक्लिंग नहीं, बल्कि सामाजिक भागीदारी और पुलिस-समाज के रिश्तों को मजबूत करना भी है। उन्होंने लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। यह आयोजन नागरिकों को शारीरिक और मानसिक फिटनेस के साथ-साथ अनुशासन और टीम भावना का भी पाठ पढ़ाएगा।