द अंडरटेकर और माइक टायसन की होगी ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री? सलमान खान के देसी शो में लगेगा विदेशी…

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का 24 अगस्त को प्रीमियर होने वाला है. एक तरफ जहां शो से कई बड़े-बड़े टीवी सेलेब्स का नाम जुड़ रहा था. वहीं, अब मेकर्स ने शो में विदेशी तड़का लगाने का मन बना लिया है. भास्कर इंग्लिश के अनुसार WWE स्टार द अंडरटेकर को ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है.
गेस्ट के तौर पर द अंडरटेकर आएंगे नजर
रिपोर्ट के अनुसार अभी मेकर्स और द अंडरटेकर के बीच बात चल रही है. अगर मेकर्स और अंडरटेकर में सबकुछ ठीक रहा तो वो नंबर में सात से दस दिनों के लिए ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनेंगे. अब इससे ये क्लियर है कि वो शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं बल्कि गेस्ट के रूप में नजर आएंगे.
माइक टायसन की फीस पर चल रही बात
इसके अलावा ये भी खबरें हैं कि माइक टायसन से भी मेकर्स की बात चल रही है. अगर बात बन गई तो माइक टायसन भी शो में अक्तूबर के महीने में एक हफ्ते या 10 दिनों के लिए दिखाई देंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स लगातार टायसन से बातचीत कर रहे हैं और फिलहाल उनकी फीस पर बात हो रही है.
अगर सब कुछ फाइनल हो जाता है तो माइक टाइसन शो में हफ्ते या 10 दिन के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे. हालांकि, अभी तक डेट फाइनल नहीं हुई है. बता दें इस बार बिग बॉस को दर्शक सिर्फ कलर्स चैनल पर ही नहीं बल्कि जियो हॉटस्टार पर भी देख पाएंगे. शो को कलर्स चैनल पर 10:30 बजे दर्शक देख पाएंगे और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो पर रात 9 बजे देख सकेंगे.
इतना ही नहीं कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान के साथ इस शो को दो और सेलेब्स होस्ट कर सकते हैं. इस लिस्ट में करण जौहर और फराह खान का नाम शामिल है. बता दें ‘बिग बॉस 19’ इस रियलिटी शो का सबसे लंबा सीजन होगा. खबरों के अनुसार ये शो 2026 फरवरी में खत्म होगा.
ये भी पढ़ें:-रवि किशन लाइफस्टाइल: आलीशान घर, महंगी कारें और करोड़ों की नेटवर्थ, भोजपुरी सुपरस्टार के बारे में जानें सब कुछ