राष्ट्रीय

Dainik Bhaskar I Women’s Cricket World Cup Trophy | दैनिक भास्कर ऑफिस आई विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड…

इंदौर दूसरी बार विमेंस वर्ल्ड कप का मेजबान बनेगा।

आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। इससे पहले शुक्रवार को ट्रॉफी टूर के तहत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इंदौर के दैनिक भास्कर ऑफिस पहुंची। इस मौके पर क्रिकेट जगत और एमपीसीए के तमाम दिग्गज मौजूद रहे।

.

पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर संध्या अग्रवाल ने कहा कि टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में है। हाल ही में उसने इंग्लैंड को उसी की धरती पर वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है। टीम पूरी तरह पॉजिटिव मूड में है और किसी तरह के दबाव में नहीं है। वर्ल्ड कप में भी खिलाड़ी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगी।

वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इंदौर के दैनिक भास्कर ऑफिस पहुंची।

टीम इंडिया खिताब अपने नाम करेगी… पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया ने कहा कि जैसे पेन और स्याही नया सृजन करती है, वैसे ही महिलाएं भी हर क्षेत्र में नया सृजन कर रही हैं। भारतीय महिला टीम ने तमाम चुनौतियों के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया खिताब अपने नाम करेगी।

इस मौके पर पद्मश्री कमेंटेटर सुशील दोषी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आशुतोष शर्मा, अंडर-19 महिला टीम की खिलाड़ी अनादि तगाड़े सहित कई अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चित्रा वाजपेयी ने महिला क्रिकेट के पुराने दौर से लेकर आज के बदलते स्वरूप पर चर्चा की और कहा कि यह वर्ल्ड कप देश में महिला क्रिकेट को एक नया मुकाम दिलाएगा।

अंडर-19 चैंपियन बने, सीनियर्स भी चैंपियन बनें अंडर-19 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली आयुषी शुक्ला ने कहा कि जिस तरह हम अंडर-19 चैंपियन बने थे, उसी तरह सीनियर्स टीम भी चैंपियन बनें, यही मेरी इच्छा है। मैं चाहती हूं कि टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करे।

क्रिकेट जगत और एमपीसीए के तमाम दिग्गज मौजूद रहे।

2013 में विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी इंडिया को मिली थी भारत 12 साल बाद एक बार फिर विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले 2013 में भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी। आगामी वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर 2025 से होगा।

टूर्नामेंट में कुल 28 लीग मैच और 3 नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। ये मैच बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में आयोजित होंगे। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (यह पाकिस्तान के क्वालिफाई करने पर निर्भर करेगा) और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। वहीं, भव्य फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।

इंदौर में होने वाले मैच

  • 1 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया वर्सेस न्यूजीलैंड
  • 6 अक्टूबर: न्यूजीलैंड वर्सेस द. अफ्रीका
  • 19 अक्टूबर: भारत वर्सेस इंग्लैंड
  • 22 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड
  • 25 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया वर्सेस श्रीलंका भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की मौजूदगी में मुंबई में 11 अगस्त को ट्रॉफी लॉन्च की गई थी।

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इंदौर में पहला मैच खेलेगी मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना अभियान 1 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद 8 अक्टूबर को टीम कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का रोमांचक मुकाबला 22 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।

यह दूसरा मौका होगा जब इंदौर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले 1997 में भी इंदौर को इस टूर्नामेंट का एक मैच मिला था। सभी मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button