जाह्नवी कपूर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, एक्ट्रेस के हुस्न पर फिदा ना हो जाएं तो कहना

इस लुक में जाह्नवीबेहद एलीगेंट और रॉयल लग रही है. उन्होंने हल्के पिंक रंग का फ्लोई आउटफिट पहना है. गले में लेयर्ड पर्ल नेकलेस और मैचिंग ज्वेलरी उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रही हैं. बालों को उन्होंने स्लीक बन में बांधा है और सॉफ्ट, ग्लोई मेकअप उनके लुक को पूरा कर रहा है. जान्हवी इस आउटफिट में प्रिंसेस वाइब्स दे रही हैं.
इस लुक में जाह्नवी काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लग रही है. उन्होंने ब्लैक आउटफिट के साथ फर वाला स्टोल कैरी किया है, जो उनके लुक को ग्लैमरस टच दे रहा है. बाल खुले और हल्के वेवी हैं, कानों में स्टाइलिश इयररिंग्स और पैरों में ब्लिंगी मोज़े लुक को पूरा कर रहा है. इस पूरे लुक में जाह्नवी की कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी निखर कर सामने आ रही है.
इस लुक में जाह्नवी ट्रेडिशनल अवतार में हैं. उन्होंने हल्के पिंक और लैवेंडर टोन वाली हैवी एंब्रॉइडरी वाली साड़ी-लहंगा स्टाइल आउटफिट पहना है, जिसमें बारीक डिजाइनिंग और नेट का काम है. उन्के ब्लाउज़ पर डिटेल्ड वर्क और शोल्डर पर चेन-ज्वेलरी लगी है. गले में उन्होंने स्टोन-स्टडेड चोकर, खुले हुए वेवी बाल और हल्का मेकअप किया हैं.
जाह्नवी का ये लुक बेहद रॉयल है. उन्होंने ग्रीन और गोल्डन वर्क वाला बैकलेस आउटफिट पहना है. उनके कानों में लंबे हैवी ईयररिंग्स और गले में पीछे की ओर लटकती हुई ज्वेलरी है. बालों को उन्होंने स्लीक बन में बांधा है, हल्के मेकअप और नैचुरल लुक के साथ जाह्नवी कमाल लग रही हैं.
इस लुक में जाह्नवी ने पिंक और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाली खूबसूरत नेट एंब्रॉइडरी साड़ी पहनी है, जिसमें मोती और फूलों का काम है. स्लीवलेस ब्लाउज़ और हल्के-फुल्के ज्वेलरी के साथ उनका लुक सिम्पल लेकिन स्टाइलिश है. खुले बाल और सॉफ्ट मेकअप के साथ जाह्नवी ने इस लुक को कम्प्लीट किया है.
इस लुक में जाह्नवी बेहद रॉयल और ट्रेडिशनल लग रहीं है. उन्होंने गोल्डन कलर की हैवी वर्क वाली साड़ी पहनी है, जिस मे खूबसूरत जरी और मिरर वर्क से सजाया गया है. उनके गले में भारी पॉल्की ज्वेलरी सेट, झुमके, नथ और कंगन उनके लुक को पूर कर रहे. माथे पर छोटी सी लाल बिंदी और स्लीक बन हेयरस्टाइल इस पूरे लुक को क्लासिक इंडियन ब्राइड जैसा बना रहा है.
इस लुक में जाह्नवी ने पिंक और रेड शेड्स वाली फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहनी है, जो उनके लुक को बेहद कलरफुल और चियरफुल बना रही है. सिल्वर ज्वेलरी, झुमके और हाथों में कंगन उनके देसी अंदाज़ को पूरा कर रहे हैं. हल्का मेकअप, खुले बाल, कान के पास सफेद फूल के साथ इस लुक को पूरा किया है.
इस लुक में जाह्नवी फ्रेश, कूल और नेचुरल लग रही है. उन्होंने हल्के फैब्रिक की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी है, जिसमें ऑरेंज, पिंक और ग्रीन के शेड्स हैं. स्ट्रैपी डिज़ाइन, हल्का मेकअप, खुले बाल, कानों में छोटे ईयररिंग्स और गले में पेंडेंट उनके आउटफिट को सिंपल लेकिन क्लासी टच दे रहे हैं.
इस लुक में जान्हवी ने गोल्डन वर्क वाला हैवी ब्लाउज़ और ऑफ-व्हाइट फ्लोई लहंगा पहना है. गले में हैवी स्टेटमेंट ज्वेलरी, चूड़ियाँ और ईयररिंग्स उनके लुक को और रिच बना रहे हैं. हल्का ग्लोइंग मेकअप, बिंदी और क्लासी हेयरस्टाइल उनके लुक को पूरा कर रहा है.
इस लुक में जाह्नवी ने सिल्वर शिमरी बॉडीकॉन गाउन पहना है, जो उनकी फिट फिगर को हाइलाइट कर रहा है. गाउन पर डिटेल्ड वर्क और शिमर, मैचिंग स्टोन नेकपीस और रिंग, खुले बाल और न्यूड मेकअप उनके लुक को बैलेंस कर रहे हैं.
Published at : 22 Aug 2025 02:58 PM (IST)