‘तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा भी मोहताज नहीं…’ हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर…

सनम तेरी कसम फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे की फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस बार वो एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं जिसमें प्यार में जुनून और नफरत दोनों दिखाई गई है. हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत का टीजर आज रिलीज हो गया है. फिल्म में हर्षवर्धन के साथ सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म एक ऐसी लव स्टोरी होने वाली है जो किसी ने कभी न देखी होगी.
कैसा है टीजर
टीजर की शुरुआत हर्षवर्धन राणे के डायलॉग से होती है- तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा भी मोहताज नहीं. उनकी और सोनम की लव स्टोरी दिखाई गई है. जहां हर्षवर्धन प्यार में दीवाने नजर आ रहे हैं वहीं सोनम नफरत से भरी हुई हैं. वो हर्षवर्धन से बहुत नफरत करती हैं. ये प्यार और नफरत की कहानी लोगों को काफी पसंद आने वाली है. इस टीजर को देखकर फैंस खुश हो गए हैं. उन्हें सनम तेरी कसम के इंदर की एक बार फिर याद आ गई है.
कब होगी रिलीज
एक दीवाने की दीवानियत के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है. सोनम बाजवा ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- ‘अब देखेगा ज़माना प्यार, दर्द और नफ़रत, अब देखेगा ज़माना एक दीवाने की दीवानियत. इस दिवाली पर 21 अक्टूबर को आ रही है एक दीवाने की दीवानियत.’
फैंस हुए खुश
टीजर देखने के बाद फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह सिर्फ एक टीजर नहीं है… ऐसा लगता है जैसे आपने अपनी आत्मा का एक टुकड़ा हमें तोहफ़े में दिया है. जिस तरह से आप अपने इमोशंस को पर्दे पर पेश करते हैं, उसी वजह से हम सिर्फ एक एक्टर होने के अलावा भी आपसे जुड़ पाते हैं. दूसरे ने लिखा- मुझे फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: रवि किशन लाइफस्टाइल: आलीशान घर, महंगी कारें और करोड़ों की नेटवर्थ, भोजपुरी सुपरस्टार के बारे में जानें सब कुछ