Protest against assault on staff in Lalsot tehsil | लालसोट तहसील में स्टाफ से मारपीट का विरोध:…

झालावाड़ में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने लालसोट तहसील कार्यालय में हुई मारपीट की घटना का विरोध किया।
राजस्थान के लालसोट तहसील कार्यालय में हुई मारपीट की घटना का विरोध तेज हो गया है। झालावाड़ में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने एडीएम अभिषेक चारण को ज्ञापन सौंपा।
.
संघ के जिलाध्यक्ष दीपक भाटिया के नेतृत्व में कर्मचारियों ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। घटना में अधिवक्ताओं के एक समूह ने तहसीलदार और कार्यालय स्टाफ के साथ मारपीट की थी।
भाटिया ने कहा कि राजस्व कर्मियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। तनाव के कारण वे अपना काम भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजा है।
इस मौके पर जाहिर्दुरमान, दिनेश सुमन, अब्दुल शकुर कुरैशी, रईस मोहम्मद, अरशद अय्यूब खान, सुनील व्यास, भरत कुमार सुमन, रश्मि शर्मा, प्रमोद राठौर, विजय वर्मा, सुमेर गुर्जर, जगदीश नागर और पंकज वर्मा मौजूद रहे।