राष्ट्रीय

पहले CM नीतीश कुमार या PM नरेंद्र मोदी किसका फोन उठाएंगे तेजस्वी यादव? दिया ये चौंकाने वाला…

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. इस बीच वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ वोट अधिकार यात्रा में लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले उन्होंने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उनसे कई सारे सवाल पूछे गए थे. उसमें से एक सवाल काफी दिलचस्प था. 

तेजस्वी यादव से पूछा गया कि अगर आपको एक साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कॉल आ जाए तो आप सबसे पहले किसका फोन उठाएंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने काफी नापा-तुला जवाब दिया. उन्होंने सबसे पहले कहा कि वह दोनों के कॉल को स्पीकर पर कर देंगे और एक दूसरे से बात करवा देंगे. हालांकि, तेजस्वी के इस जवाब से होस्ट संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने फिर से वही सवाल को दोहराया. इस बार तेजस्वी ने कहा कि वह एक साथ दोनों का फोन उठाएंगे और एक साथ बात करेंगे. मुझे दोनों में से किसी से भी बात करने में दिक्कत नहीं है.

नीतीश कुमार सरकार पर हमला
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में मौजूदा वक्त में जारी वोट अधिकार यात्रा के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर दूरदर्शिता के अभाव और केवल उनके विचारों की नकल करने का आरोप लगाया था. तेजस्वी यादव ने कहा, “हम बड़े भाई राहुल गांधी के आभारी हैं कि उन्होंने इस यात्रा के लिए इतना समय दिया. उपराष्ट्रपति चुनाव से संबंधित उनके कुछ जरूरी काम हैं. वह दोपहर बाद हमारे साथ शामिल होंगे.” लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को सासाराम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जैसे नेताओं की मौजूदगी में इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. राजद नेता ने कहा कि उन्होंने (तेजस्वी ने) जो भी वादे किए थे, चाहे वह मूल निवास का मामला हो, प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म पर शुल्क माफी हो या युवा आयोग का गठन, वह (नीतीश कुमार सरकार) उन्हें अपनी पहल के रूप में पेश कर रही है. उन्होंने यह भी दावा किया, “राज्य की थकी हुई (राजग) सरकार आगामी विधानसभा चुनावों में उखाड़ फेंकी जाएगी.

ये भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit LIVE: PM मोदी का बिहार दौरा आज, 12,000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button