बिजनेस

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन की बिगड़ी तबीयत, एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल में कराई गईं…

Kokilaben Ambani: उद्योगपति मुकेश और अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी को शुक्रवार सुबह एयरलिफ्ट करके मुंबई के HN रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. उनकी सेहत को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, बढ़ती उम्र के चलते स्थिति गंभीर होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं. कोकिलाबेन अंबानी, रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की पत्नी हैं.

सोशल मीडिया पर इस दौरान कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें अंबानी परिवार के सदस्यों को दक्षिण मुंबई में स्थित रिलायंस हॉस्पिटल पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उनकी सेहत को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं. अभी तक, अंबानी परिवार की तरफ से उनकी सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह इस वक्त डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं. 

गुजरात के जामनगर में हुआ था जन्म 

24 फरवरी, 1934 को गुजरात के जामनगर में पैदा हुईं कोकिलाबेन अंबानी को अंबानी परिवार की कुलमाता माना जाता है. उन्हें न केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर दिवंगत धीरूभाई अंबानी की पत्नी के रूप में, बल्कि तेजी से बदलते इस दौर में परिवार का मार्गदर्शन और समर्थन करने में उनकी भूमिका के लिए भी सम्मान दिया जाता है. परिवार को एकजुट रखने में भी उनकी भूमिका है. 

मुश्किल घड़ी में भी परिवार को संभाला 

साल 2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद उनके दोनों बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के रास्ते अलग हो गए. बिना वसीयत छोड़े धीरूभाई अंबानी दुनिया से चल बसे, तो दोनों भाइयों के रिश्ते में खटास आ गई. जबकि कभी ये दोनों एक-दूसरे जान छिड़कते थे. उस दौरान भी कोकिलाबेन ने स्थिति को संभाला और समाधान निकालते हुए कारोबार का बंटवारा किया. फिर बाद में चलकर दोनों भाइयों के रिश्ते फिर पटरी पर आने लगे.

बंटवारे में मुकेश अंबानी के हिस्‍से में पेट्रोकेमिकल्‍स सहित तेल और गैस, रिफाइनिंग और टेक्‍सटाइल्‍स आए. जबकि अनिल अंबानी को फाइनेंशियल सर्विसेज, पावर, एंटरटेनमेंट और टेलीकॉम का कारोबार संभालने के लिए दिया गया. एक तरफ जहां 2020 में अनिल अंबानी ने ऐलान किया उनका नेटवर्थ जीरो हो चुका है. वहीं, मुकेश अपनी सूझबूझ से कारोबार आगे बढ़ाते गए और अब आलम यह है कि वह दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में बने हुए हैं. हालांकि, अब नए-नए कॉन्ट्रैक्ट्स और प्रोजेक्ट मिलने के चलते अनिल अंबानी की कंपनियों के भी शेयरों में उछाल आ रहा है, जिससे उनकी भी वित्तीय स्थिति सुधर रही है. 

समाज सेवा से जुड़ी कोकिलाबेन 

कोकिलाबेन बड़े पैमाने पर समाज सेवा के कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं. मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का नाम उनके सम्मान में उनके नाम पर रखा गया है, जो एक मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल है. यह सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता का ही एक सबूत है. 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button