Shutdown of water supply in three districts connected to Barmer lift drinking water | बाड़मेर…

बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के फर्स्ट चरण के अंतर्गत बींकेजी पंप हाउस से कंकेरी के बीच मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। इससे जुड़े जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा शहर सहित बीएसएफ एवं रक्षा संस्थान में जलापूर्ति बंद रहेगी। शटडाउन शनिवार को सुबह 8 बजे तक लिय
.
बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के फर्स्ट फेस के अंतर्गत बीकेजी पंप हाउस से कंकेरी के बीच में 1427 एमएम व्यास की पाइप लाइन में बडौड़ा गांव, जिला जैसलमेर स्थित तालाब के पास स्कोर वाल्व के टी-जंक्शन पर लीकेज सुधार कार्य एवं नहरबंदी के पश्चात आई मिट्टी की सफाई कार्य किया जा रहा है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हजारीराम बालवा ने बताया- इस कार्य के लिए शनिवार को सुबह 8 बजे तक संपूर्ण शटडाउन रहेगा। शटडाउन की अवधि में बाड़मेर लिफ्ट परियोजना से जुड़े जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा शहर सहित बीएसएफ एवं रक्षा संस्थान में जलापूर्ति पूर्णतया बंद रहेगी।