रोजाना 9 घंटे सोना होगा और मिलेंगे 10 लाख रुपये, यह कंपनी लेकर आई शानदार इंटर्नशिप ऑफर

सोचिए, सुबह का अलार्म बजा और ऑफिस जाने की बजाय आप बिस्तर पर ही लेट गए. लैपटॉप खोलने की जरूरत नहीं, मीटिंग की टेंशन नहीं और बॉस की डांट का डर भी नहीं. बस आराम से बिस्तर पर लेटे-लेटे सोते रहिए… और महीने के अंत में बैंक अकाउंट में मोटी तनख्वाह. सुनने में सपना लग रहा है न? लेकिन ये सपना अब हकीकत है. जी हां देश की जानी-मानी फर्नीचर और गद्दे बनाने वाली कंपनी Wakefit एक अनोखी इंटर्नशिप लेकर आई है, जिसमें आपका काम सिर्फ सोना होगा.
हम सब जानते हैं कि रोज़ाना 8-9 घंटे ऑफिस की कुर्सी पर बैठे-बैठे नींद आने लगती है. आंखें बंद करने का मन करता है, पर मजबूरी है काम करने की. लेकिन अगर वही नींद आपकी “जॉब” बन जाए तो? यही मौका दे रही है वेकफिट. कंपनी ने अपनी “स्लीप इंटर्नशिप” का 5वां सीजन लॉन्च किया है. इसमें चुने गए लोगों को कंपनी के नए गद्दों पर रोजाना 9 घंटे सोना होगा. इतना ही नहीं, सोते हुए आपको उन गद्दों का अनुभव कंपनी को बताना होगा. यानी आपकी नींद से कंपनी को फायदा और आपको पैसा.
कितना मिलेगा पैसा?
अब सवाल ये है कि इस “नींद की नौकरी” में कमाई कितनी होगी. कंपनी ने साफ कहा है कि चुने गए इंटर्न्स को 10 लाख रुपये तक का भुगतान किया जाएगा. यानी जितना बेहतर आप सोएंगे, उतना ही आपका खाता भरता जाएगा. यह पहली बार नहीं है जब वेकफिट ऐसा ऑफर लेकर आई है. पिछले चार सीजन में कई लोग इस अनोखे काम से मोटी कमाई कर चुके हैं. उदाहरण के तौर पर, पुणे की पूजा माधव वाव्हल ने पिछले सीजन में 9.1 लाख रुपये कमाए थे.
कौन कर सकता है अप्लाई?
अगर आपको भी लगता है कि सोने में आप चैम्पियन हैं, तो यह मौका आपके लिए है. कंपनी ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अप्लाई करने के लिए आपको बस इंटरनेट पर Wakefit Sleep Internship सर्च करना है. सबसे ऊपर आने वाले लिंक पर क्लिक करें. वहां Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करने से एक फॉर्म खुलेगा. उसमें अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें. लेकिन यहां एक दिलचस्प ट्विस्ट है फॉर्म में आपसे ये भी पूछा जाएगा कि कंपनी आपको इस रोल के लिए क्यों चुने? यानी आपको बताना होगा कि आप सबसे अच्छे “स्लीपर” क्यों हैं. अगर आपका जवाब कंपनी के विजन से मेल खाता है, तो आपके चुने जाने के चांस बढ़ जाएंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI