दादी नरगिस दत्त पर गई है संजय दत्त की छोटी बेटी इकरा, नैन-नक्श भी हैं सेम

संजय दत्त बॉलीवुड में इन दिनों छाए हुए हैं. उनकी बैक टू बैक कई फिल्में आ रही हैं जिनको लेकर लोग बहुत एक्साइटेड हैं. संजय दत्त अपने जमाने की सबसे फेमस एक्ट्रेस नरगिस दत्त के बेटे हैं. नरगिस दत्त की एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने हैं. संजय दत्त भी अपनी मां के नक्शेकदमों पर चले हैं. अब संजय दत्त के बच्चे बड़े हो गए हैं और उनपर सबकी नजरें हैं. हाल ही में संजय दत्त की छोटी बेटी इकरा दत्त स्पॉट हुईं. इकरा को देखकर लोग उनकी तारीफ तो कर ही रहे हैं साथ ही उन्हें देखकर दादी नरगिस दत्त की याद आ गई.
इकरा अब बड़ी हो गई हैं. टीनएज इकरा की लोग तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. सिंपल से लुक में वो बहुत ज्यादा प्यारी लग रही हैं. फैंस उनकी नरगिस से तुलना कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि इकरा के नैन-नक्श और आंखें अपनी दादी पर गई हैं. उनकी वीडियो पर खूब कमेंट आ रहे हैं.
दादी पर गई हैं इकरा
वायरल हो रहे वीडियो में इकरा अपने स्टाफ के साथ कहीं से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. उन्होंने स्कर्ट और टी-शर्ट पहनी हुई है. उनके बाल खुले हुए हैं. कैमरा को देखकर इकरा थोड़ी सी कॉन्शियज हो गईं. वो अपने बालों को संवारती हुई नजर आईं. इकरा को इस तरह देखकर लोगों को मदर इंडिया की याद आ गई.
लोगों ने किए कमेंट
इकरा के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ऐसा लग रहा है नरगिसजी वापस आ गई हैं. दूसरे ने लिखा- कुछ बच्चों को डीएनए टेस्ट की जरुरत नहीं होती है. जैसे शाहरुख खान की बेटी और इनके साथ. एक ने लिखा- ये तो अपनी दादी की कार्बन कॉपी है. दूसरे ने लिखा- आंखें पापा पर गई हैं और चेहरा लेजेंडी दादी पर.
बता दें संजय दत्त के तीन बच्चे हैं. पहली शादी से उनकी एक बेटी त्रिशाला दत्त है. त्रिशाला इंडिया में नहीं रहती है. मान्यता दत्त से दूसरी शादी के बाद उनके दो बच्चे इकर और शहरान हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ की मोनालिसा का बॉसी लुक हुआ वायरल, व्हाइट ब्लेजर में लगीं एकदम झक्कास