राज्य

Found at Bharatpur bus stand, had forbidden to search in letter | जयपुर से घर छोड़कर भागे…

जयपुर से घर छोड़कर भागे तीन नाबालिग भाइयों को आखिरकार सांगानेर सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात ढूंढ निकाला। सात दिन पहले तीनों नाबालिग सांगानेर सदर और अशोक नगर इलाके स्थित अपने घर से निकले थे। घर छोड़कर जाने से पहले उन्होंने लेटर में उन्हें ढूंढने से परि

.

SHO (सांगानेर सदर) अनिल जैमिनी ने बताया- सांगानेर सदर के रहने वाले 16 और 14 साल के दो सगे भाई और अशोक नगर इलाके में रहने वाला 15 साल का उनका चचेरा भाई लापता हुआ था। रिश्ते में लगने वाले तीनों भाई प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करते है। 14 अगस्त को सुबह करीब 7:30 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद वापस घर नहीं लौटे। परिजनों के ढूंढने पर नाबालिग तीनों भाइयों के गुम होने का पता चला। घर पर एक नोट लिखा मिला, जिसमें उन्होंने खुद को नहीं ढूंढने की लिखा था। ऑनलाइन ऐप के जरिए लापता नाबालिग छात्रों ने 1300 रुपए निकाले थे। सांगानेर सदर और अशोक नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की। CCTV फुटेज में स्कूल ड्रेस बदलकर तीनों सादा कपड़ों में गांधी नगर रेलवे स्टेशन घूमते दिखाई दिए। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर ट्रेस कर तीनों नाबालिग भाइयों को भरतपुर के डीग से ढूंढ निकाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button