शिक्षा

Aryan Khan’s first directed web series on Netflix | आर्यन खान की पहली निर्देशित वेब सीरीज…

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रिव्यू वीडियो रिलीज हो गया है। आर्यन बतौर राइटर-डायरेक्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं। बुधवार, 20 अगस्त को मुंबई में एक भव्य आयोजन में इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया।

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ वेब सीरीज 18 सितंबर 2025 से OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगी।

दुनिया भर के टॉप स्कूलों में पढ़ाई हुई

आर्यन खान की शुरुआती पढ़ाई मुंबई में दुनिया के टॉप स्कूलों में से एक धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) में हुई। ये रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्कूल है और इसकी चेयरमैन नीता अंबानी हैं। ‘HSBC हुरुन एजुकेशन ग्लोबल हाई स्कूल्स 2025’ रिपोर्ट के अनुसार, DAIS अमेरिका और ब्रिटेन के बाहर के स्कूलों की लिस्ट में 5वां स्थान, जबकि अमेरिका और ब्रिटेन के स्कूलों को भी शामिल करने के बाद 77वें नंबर पर है।

इसके बाद उन्हें लंदन (UK) भेजा दिया गया। यहां उन्होंने सेवनोक्स स्कूल (Sevenoaks School), केंट से 12वीं तक की पढ़ाई की। इस स्कूल की स्थापना 1432 में हुई थी। यह UK का दूसरा सबसे पुराना गैर-संप्रदायिक स्कूल है।

सेवनोक्स को UK के टॉप लीडिंग स्कूलों में से एक माना जाता है। इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूल में रॉयल फैमिलीज के लोगों ने भी पढ़ाई की है।

इसके बाद आर्यन साल 2017 में अमेरिका चले गए। यहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया (USC) के स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स में एडमिशन लिया। फिर बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) इन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन कोर्स किया। इस दौरान उन्होंने डायरेक्शन और राइटिंग स्किल सीखी। वो साल 2020 में ग्रेजुएट हुए।

4 साल में एक्टिंग और 7 साल में वाइस ओवर में डेब्यू

आर्यन साल 2001 में मात्र 4 साल की उम्र में पहली बार बड़े स्क्रीन पर नजर आए। उन्होंने फिल्म कभी खुशी कभी गम में पिता शाहरुख खान के बचपन का कैरेक्टर प्ले किया।

फिर 2004 में उन्होंने डिज्नी फिल्म द इनक्रेडिबल्स के हिंदी डब में डैश को आवाज दी। यह उनकी वॉइस ओवर करियर की शुरुआत थी।

इसके बाद फिर से 2006 में फिल्म कभी अलविदा न कहना में एक छोटी भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरी बार शाहरुख के यंगर वर्जन की एक्टिंग की।

फिर 2019 में आर्यन ने दूसरा वॉइस ओवर किया। डिज्नी फिल्म द लायन किंग के हिंदी डब में सिम्बा को आवाज दी। इसी फिल्म में शाहरुख ने मुफासा को आवाज दी।

ड्रग्स मामले में जेल भी गए

साल 2021 में गांधी जयंती के दिन यानी 2 अक्टूबर को एक गोवा-बाउंड क्रूज शिप पर एक पार्टी आयोजित की जा रही थी। इसे दिल्ली की एक इवेंट कंपनी ऑर्गनाइज कर रही थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB को सूचना मिली कि इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हो सकता है। NCB की मुंबई यूनिट, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में, पैसेंजर बनकर शिप पर चढ़ी। रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली छापेमारी में कोकीन और चरस सहित दूसरे ड्रग्स बड़ी मात्रा में जब्त किए गए।

इस पार्टी में शामिल होने के लिए शिप पर सवार होने जा रहे आर्यन खान को उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वे मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हुए।

NCB ने ड्रग्स मामले में 6,000 पेज की चार्जशीट दायर की, जिसमें आर्यन खान समेत 14 आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई थी।

जमानत के कागजात में देरी के कारण आर्यन 30 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल से रिहा हुए। फिर 27 मई, 2022 को आर्यन खान और 5 अन्य को पर्याप्त सबूत के अभाव में क्लीन चिट दी गई।

स्लैब वेंचर नाम की कंपनी शुरू की

आर्यन खान ने अपने दोस्त और पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा से साथ मिलकर लाइफस्टाइल स्टार्टअप का आइडिया सोचा। फिर 2022 में स्लैब वेंचर प्राइवेट लिमिटेड Slab Ventures Pvt. Ltd. की शुरुआत की। ये कंपनी लाइफस्टाइल, लक्जरी और प्रीमियम बेवरेज ब्रांड्स पर फोकस करती है।

D’yavol ब्रांड शुरू किया

आर्यन ने इसी साल स्लैब वेंचर्स के तहत D’yavol ब्रांड की शुरुआत हुई। इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी ने लक्जरी बेवरेज सेक्टर में एंट्री की। इसका नाम बुल्गारियाई शब्द ‘डेविल’ से प्रेरित है।

D’yavol व्हिस्की और वोडका लॉन्‍च हुई

फिर साल 2022 में उन्होंने ग्लोबल ब्रूइंग कंपनी Anheuser-Busch InBev के साथ पार्टनरशिप में D’yavol Vodka नामक प्रीमियम वोडका ब्रांड लॉन्च किया। दिसंबर 2022 में ये वोडका मार्केट में आया। फिर 2023 में D’yavol Inception नाम की एक ब्लेंडेड माल्ट स्कॉच व्हिस्की लॉन्च की।

D’yavol X नाम का प्रीमियम लाइफस्टाइल ब्रांड है

आर्यन ने साल 2023 में D’yavol X नाम का प्रीमियम लाइफस्टाइल ब्रांड लॉन्च किया। ये एक एक लग्जरी स्ट्रीट-वेयर ब्रांड है, जिसमें कपड़े और एक्सेसरीज दोनों शामिल हैं।

D’yavol X की पहली कलेक्शन 30 अप्रैल 2025 को लॉन्च हुई।

इसके लिए उन्होंने एक एड वीडियो भी डायरेक्ट किया, जिसमें उनके पिता शाहरुख खान भी थे। ये उनका पहला डायरेक्शन प्रोजेक्ट था।

आर्यन ने अगस्त 2025 में शराब कंपनी रेडिको खेतान के साथ मिलकर D’yavol Añejo नाम का एक प्रीमियम टकीला वेंचर की शुरुआत की। इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग दिसंबर, 2025 में होगी।

डेब्यू वेब सीरीज का प्रीव्यू वीडियो रिलीज हुआ

आर्यन की अपनी पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रिव्यू वीडियो 20 अगस्त, 2025 को रिलीज किया गया। यह सीरीज आर्यन द्वारा लिखित और निर्देशित है।

इवेंट के दौरान सीरीज का 2 मिनट 38 सेकंड का ट्रेलर लॉन्च हुआ।

इसमें मुख्य भूमिका में लक्ष्य लालवानी हैं। वहीं, बॉबी देओल, सहर बम्बा, मोना सिंह, राघव जुयाल जैसे कलाकार भी शामिल हैं। कैमियो में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और करन जौहर जैसे एक्टर हैं।

————————-

ये खबर भी पढ़ें…

मैडिसन स्क्वायर गार्डन के पहले हिंदी परफॉर्मर बने जाकिर खान: Bcom छोड़कर म्यूजिक सीखा, नौकरी छोड़ स्टैंडअप शुरू किया, जानें कंप्लीट प्रोफाइल

मशहूर स्टैंडअप आर्टिस्ट जाकिर खान मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने। उन्होंने 17 अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित इस इनडोर एरीना में परफॉर्म किया।

मैडिसन स्क्वायर गार्डन दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित परफॉर्मेंस वेन्यूज में गिना जाता है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button