लाइफस्टाइल

Bhadrapad Amavasya 2025: मरते दम तक जीवन रहेगा खुशहाल, भाद्रपद अमावस्या पर कर लें ये छोटा सा…

Bhadrapad Amavasya 2025: 23 अगस्त को भाद्रपद अमावस्या है. इस दिन शनिवार है, इससे शनि अमावस्या का संयोग बन रहा है. ऐसे में पितर और शनि देव दोनों का प्रसन्न करने का खास अवसर है.

अमावस्या का दिन आत्मनिरीक्षण, ध्यान और पूर्वजों के लिए अनुष्ठान करने का एक शक्तिशाली समय माना जाता है. इस दिन किए गए उपाय मरते दम तक व्यक्ति को सुख-शांति प्रदान कर सकते हैं.

भाद्रपद अमावस्या के अचूक उपाय

पैसों की तंगी होगी दूर- भादो अमावस्या शनिवार को है, ऐसे में शनि अमावस्या के दिन काले घोड़े की नाल को घर या दुकान के मुख्य द्वार पर लगाएं. मान्यता है इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. शनि देव प्रसन्न रहते हैं और कहते हैं कि जीवन में अगर शनि देव की कृपा प्राप्त हो जाए तो व्यक्ति अपने पूरे जीवनकाल में सुख पाता है.

नारियल दिलाएगा कर्ज से मुक्ति – धन और कर्ज की समस्या में व्यक्ति का पूरा जीवन निकल जाता है न तो मानसिक सुख मिलता है न ही आर्थिक. ऐसे में शनि अमावस्या वाले दिन एक नारियल लें और उसमें काले तिल, उड़द की दाल और सिक्का डालकर काले कपड़े में बांध लें. अब इसे किसी बहते जल में प्रवाहित करें. मान्यता है इससे कर्ज की समस्या से जल्द छुटकारा मिलता है.

तमाम परेशानी का एक हल – पितृ दोष हो तो परिवार के अलावा आने वाली पीड़ी भी इसका बुरा परिणाम भुगती है. संतान सुख नहीं मिलता, पैसों की किल्लत रहती है. ऐसे में भाद्रपद अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति के लिए अक्षत और दूध की खीर बनाएं. इसके बाद इस गोबर के जलते हुए उपले पर पितरों के निमित्त खीर का भोग लगाएं.फिर ब्राह्मण भोजन कराएं. इससे पितर प्रसन्न होते हैं, पितृ दोष की अशुभता भी खत्म होती है.

Jitiya Vrat 2025 Kab Hai: जितिया व्रत 2025 में कब है ? जीवित्पुत्रिका की तारीख, समय देखें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button