Rajasthan kota Heavy rain in Kota since late night, water filled in many colonies including…

कोटा में देर रात से झमाझम बारिश।
कोटा में देर रात से बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते शहर की इलाको में सड़को पर पानी भर गया। भीमगंज मंडी क्षेत्र में डडवाड़ा, बोरखेड़ा के जय हिंद नगर, बजरंग नगर, त्रिवेणी आवास, महावीर नगर थर्ड, सूरसागर कॉलोनी में सड़कों पर पानी भर गया। लोगों को आने जान
.
भीमगंज मंडी क्षेत्र में डडवाड़ा
इधर लगातार हुई बारिश से गवर्मेंट कॉलेज गेट पर पानी भरा हुआ है। बारिश के बीच स्टूडेंट एग्जाम देने कॉलेज पहुंचे। छात्र नेता आशीष मीणा ने बताया कि आज कोटा यूनिवर्सिटी का यूजी सेकंड सेमेस्टर का एग्जाम है। एग्जाम सुबह 7 से 10 बजे तक है। बारिश के कारण कई स्टूडेंट एग्जाम देने नहीं पहुंच सकें। जो स्टूडेंट्स आज एग्जाम नहीं दे पाए उनके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन दोबारा टाइम टेबल जारी करें।
लगातार हो रही बारिश से तापमान 4 डिग्री गिरा है। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3 डिग्री का अंतर रह गया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री व न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गुरुवार को कोटा में 35.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। मौजूदा मानसून सीजन में कोटा में 969.5एमएम बारिश रिकॉर्ड हो चुकी। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।
बारिश से गवर्मेंट कॉलेज गेट पर पानी भरा हुआ है।
बजरंग नगर, त्रिवेणी आवास,
मारवाड़ा चौकी की पुलिया पर भी पानी आ गया है।
लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।