महाकुंभ की मोनालिसा का बॉसी लुक हुआ वायरल, व्हाइट ब्लेजर में लगीं एकदम झक्कास

महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर वायरल हुईं मोनालिसा कहां से कहां पहुंच गई हैं. उनके बात करने के तरीके से लेकर लुक तक सबकुछ बदल चुका है. फैंस उनके ट्रांसफॉर्मेशन के दीवाने हो गए हैं. जो उन्हें देखता है वो एक बार चखमा जरुर खा जाता है. मोनालिसा इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारियों में लगी हुई हैं. इसके साथ ही वो कई ब्रांड का एड भी कर रही हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एकदम बॉसी लुक में नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशन से लेकर अदाओं तक, हर किसी पर लोग दिल हार बैठे हैं.
मोनालिसा के इस बॉसी लुक की वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर है. उन्होंने व्हाइट कलर का बलेजर और ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ है. जिसमें वो एकदम क्लासी लग रही हैं. उन्होंने अपने लपक को मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयर के साथ कंप्लीट किया है. मोनालिसा के लुक से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं.
फैंस बॉसी लुक के हुए दीवाने
मोनालिसा के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- खूब सुंदर. वहीं दूसरे ने लिखा-बहुत दिन दूर नहीं जवाब बहुत बड़ी स्टार बनेंगे. एक ने लिखा- क्या लुक है यार. कई फैंस तो उनके वीडियो पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. मोनालिसा का ये अंदाज उनके फैंस को खूब बा रहा है.
बता दें कुछ समय पहले ही मोनालिसा का एक म्यूजिक वीडियो आया है. इस वीडियो का नाम सादगी है. जिसमें वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं. मोनालिसा के इस गाने को मिलियंस में व्यूज मिले हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ब्राइडल लुक में फोटोशूट करवाया था जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था. कुछ फैंस को लग रहा था कि वो शादी करने जा रही हैं मगर ऐसा नहीं था. वो सिर्फ एक शूट था.
मोनालिसा की डेब्यू फिल्म की बात करें तो वो इसके लिए एक्टिंग सीख रही हैं. वो अपनी एक्टिंग और लुक्स पर बहुत मेहनत कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: ‘जल्दी डिनर, सोमवार का उपवास…’, 57 साल के अक्षय कुमार ने खोला अपनी फिटनेस का राज, वर्कआउट प्लान भी बताया