राज्य

Rainfall warning until August 25, monsoon will remain active in Pali, Rajasthan until August 31…

पाली में शुक्रवार सुबह मौसम साफ रहा।

पाली में जिले में 25 अगस्त तक तेज बरसात की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि 31 अगस्त तक मानसून चक्र सक्रिय रहेगा। जिससे पाली में भी अच्छी बरसात होगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार जवाई बांध फिर से लबालब हो सकता

.

पाली में गुरुवार को हुई तेज बरसात से पाली जिले का करीब एक महीने का सूखा खत्म हो गया। शुक्रवार सुबह भी मौसम सुहाना बना रहा। पाली शहर की बात करे तो सुबह नौ बजे तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। मौसम में ठंडक होने से गर्मी से भी राहत मिल रही थी। पाली का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। 6.44 KM की स्पीड से हवा चल रही थी।

मौसम विशेषज्ञ गोरधन सिंह चेलावास के अनुसार 21 अगस्त से 25 अगस्त तक पाली जिले के सभी क्षेत्रों सहित उदयपुर, सिरोही, अजमेर, ब्यावर, राजसमंद, भीलवाड़ा, टोंक क्षेत्र में भारी बरसात होने की संभावना है। कही-कही अतिवृष्टि, नदी- नाले उफान पर आने की संभावना भी जताई है। साथ ही 31 अगस्त मानसून सक्रिय रहना बताया है। अरावली रेंज पाली मारवाड़, सोजत, देसूरी, रानी, बाली, फालना, सुमेरपुर, जवाई बांध सहित पाली शहर, रोहट, राजसमंद, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर, बालोतरा, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, सांचौर तक भारी बरसाती होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

पाली 06 MM
बाली 25 MM
देसूरी 97 MM
मारवाड़ जंक्शन 27 MM
सोजत 82 MM
रायपुर 04 MM
जैतारण 05 MM
रोहट 18 MM
सुमेरपुर 58 MM
रानी 131 MM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button