मनोरंजन

‘कुली’ पर भी मंडरा रहा फ्लॉप होने का खतरा! हर दिन घट रही कमाई, 8वें दिन का कलेक्शन जान लगेगा…

रजनीकांत की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘कुली’ ने सिनेमाघरों में अपना पहला हफ़्ता पूरा कर लिया है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और लिखित, इस तमिल फिल्म ने पहले तो बड़ी धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन फिर वीकडेज में इसकी कमाई में हर दिन भारी गिरावट दर्ज की गई. यहां तक कि ये सिंगल डिजीट में सिमट गई है. चलिए जानते हैं ‘कुली’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?

कुली’ ने 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया?
14 अगस्त, 2025 को रिलीज़ हुई ‘कुली’ ने पहले दिन सभी भाषाओं में 65 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए शानदार शुरुआत की थी. जिसके बाद लगने लगा कि भई ये फिल्म को बॉक्स ऑफिस हिला डालेगी ओपनिंग वीकेंड तक हुआ भी यही. इसने ना केवल तगड़ी कमाई की बल्कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.लिन  फिर वीकडेज में ‘कुली’ का असली टेस्ट हुआ और ये बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाती चली गई, यहां तक कि इसके लिए 10 करोड़ कमाने भी मुश्किल हो गए. अब ऐसे में इस फिल्म की घटती कमाई ने मेकर्स की भी रातों की नींद उड़ा दी है. इसी के साथ ‘कुली’ अब दूसरे हफ्ते में भी पहुंच चुकी है.

  • वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘कुली’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 223.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • वहीं 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को इसने 6.755 करोड़ की कमाई की.
  • इसी के साथ ‘कुली’ का 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 229.75 करोड़ रुपये हो गया है.

कुली वर्से रजनीकांत की टॉप 3 इंडियन फ़िल्में
रजनीकांत की टॉप 3 फिल्मों में 2.0 अपने 414 करोड़ के विशाल कलेक्शन के साथ सबसे आगे है. रजनीकांत की कोई भी अन्य फिल्म भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. हालांकि कुली से यह उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद थी, लेकिन यह निराशाजनक रही. इस लेटेस्ट तमिल एक्शन थ्रिलर को जेलर को पछाड़कर रजनीकांत की अब तक की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए अभी 122.41 करोड़ की ज़रूरत है लेकिन फिल्म की घटती कमाई को देखते हुए अब यह मुमकिन नहीं लग रहा है.

भारत में रजनीकांत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में (नेट कलेक्शन)

  • 2.0 – 414 करोड़
  • जेलर – 345 करोड़
  • कुली – 229 करोड़

‘कुली’ स्टार कास्ट
‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, उपेंद्र, आमिर खान, रचिता राम और कन्ना रवि जैसे कलाकारों की टोली है. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसका जूनियर एनटीआर और ऋतिर रोशन की वॉर 2 से क्लैश हुआ था. इसे लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है और ये लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित है. ‘कुली’ रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज हुई है, जिससे कुली उनके करियर में एक मील का पत्थर बन गई है.

ये भी पढ़ें:-अरिजीत सिंह की दौलत करोड़ों में, फिर भी जीते हैं बेहद सिंपल लाइफ, जानें सब कुछ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button