राज्य

Miscreants cut off the nose of a young man going on a bike | बाड़मेर में युवक की काटी नाक,…

बाड़मेर में बाइक पर जा रहे एक युवक की गुरुवार ‎की रात को कुछ बदमाशों ने नाक काट दी। इसके बाद खून से लथपथ युवक को मौके पर ‎ही छोड़कर फरार हो गए।‎

.

सदर थाना इलाके के हाथीतला टोल पर‎ यह वारदात हुई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर‎ पहुंची तथा लहूलुहान युवक को जिला‎ अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे‎ गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। इसके ‎साथ ही पुलिस आरोपियों‎ की तलाश कर रही है।‎

युवती के भाई ने किया हमला मामले में सामने आया है कि इस युवक ने एक युवती को भगाने में अपनी बुआ के लड़के की मदद की थी। इसी मामले को लेकर युवती के भाई समेत अन्य लोगों ने इस पर यह हमला किया।

खून से लथपथ हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।

10 अगस्त को युवती भागी थी मामले के अनुसार 10 अगस्त को भुरटिया निवासी‎ रेंवताराम पुत्र रामाराम एक युवती‎ को लेकर फरार हो गया। युवती के परि​जन उनकी तलाश कर रहे हैं।‎ लेकिन उनका कोई पता नहीं चल ‎पाया है। ऐसे में युवती के भाई और अन्य लोगों ने गुरुवार की रात को ‎रेंवताराम के ममेरे भाई‎ भूराराम पुत्र लाखाराम निवासी‎ सनावड़ा से उसकी पूछताछ की। ‎

मारपीट की, हथियार से नाक काटा इसके साथ ही भूराराम पर इस पूरी ‎घटना का मास्टरमाइंड होने का ‎आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट‎ की और धारदार हथियार से उसका‎ नाक काट दिया। नाक काटने के‎ साथ ही युवक भूराराम को‎ लहुलूहान स्थिति में छोड़ कर मौके ‎से फरार हो गए।

घायल युवक को बाड़मेर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

घायल को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल ग्रामीणों ने घटना‎ की जानकारी सदर थानाधिकारी‎ सुमेरसिंह को दी। जिस पर‎ थानाधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके‎ पर पहुंचे। उन्होंने घायल भूराराम ‎को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां‎ प्राथमिक उपचार के बाद उसे‎ जोधपुर रेफर किया गया। वहीं‎ पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट ‎गई है।‎

बाड़मेर जिला अस्पताल से युवक को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया।

4 महीने पहले हुई थी युवती की शादी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती की शादी 4 महीने पहले हुई थी। हाल ही में वो पीहर आई हुई थी। युवती को पति पसंद नहीं था, इसलिए उसने दोस्त से संपर्क किया और उसके साथ भाग गई। परिजनों ने युवती की गुमशुदगी सदर थाने में दर्ज करवाई थी। लेकिन इसमें कार्रवाई नहीं होने पर परिजन नाराज थे। इसी दौरान बाड़मेर से सनावड़ा आ रहे भूराराम को संदेह के आधार पर हाथीतला टोल पर बाइक समेत रुकवाया और उसके साथ मारपीट कर धारदार हथियार से नाक काट दिया।

इधर युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के इंचार्ज बलभद्र सिंह ने बताया कि हाथतला टोल के पास यह वारदात हुई है। युवक को बाड़मेर से जोधपुर रेफर कर दिया गया है। सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button