Every minister’s report card is being discussed | हर मंत्री के रिपोर्ट कार्ड पर हो रहा है मंथन:…

प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए विधायकों ने लॉबिंग शुरू कर दी है। कई विधायकों ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं व नई दिल्ली में नेताओं के साथ चर्चाएं व मीटिंग करना शुरू कर दिया है। वहीं वर्तमान मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड को देखते ह
.
दिल्ली पहुंचा मंत्रियों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड भाजपा सरकार के मंत्रियों के पिछले 20 महीने के कामकाज का राजनीतिक व प्रशासनिक दृष्टि से सरकार व संगठन की ओर से रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है। रिपोर्ट कार्ड में मंत्रियों को लेकर दूसरे विधायकों व हारे हुए प्रत्याशियों से मिली जानकारी भी शामिल की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की जनसुनवाई व भाजपा कार्यालय में पहुंचने वाली समस्याओं का विस्तृत विश्लेषण भी किया है। इसके बाद ही मंत्रिमंडल में उनका नाम तय होगा।
अभियानों में विधायकों की भूमिका से तय होंगे मंत्री हर घर तिरंगा अभियान, हरियालो राजस्थान, आपातकाल दिवस, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस सहित अभियानों को लेकर विधायकों की भूमिका भी देखी जा रही है।
वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद फाइनल होंगे नाम मंत्रिमंडल के नामों के लेकर संभावित होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, प्रदेश मदन राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही राष्ट्रीय नेताओं के बीच चर्चा होने बाद नाम फाइनल किए जाएंगे।
इन नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले श्रीचंद कृपलानी (निम्बाहेड़ा), पुष्पेंद्र सिंह राणावत (बाली), कुलदीप धनकड़ (विराटनगर), शत्रुघ्न गौतम (केकड़ी), अनिता भदेल (अजमेर), जितेंद्र गोठवाल (खंडार), दिप्ती माहेश्वरी, ललित मीणा, अरुण चौधरी (पचपचरा), गुरुवीर सिंह (सादुलसर), रामबिलास (लालसोट) को लेकर मंथन चल रहा है।