खेल

T20I Records: टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन हैं?…

T20I Records:  क्रिकेट के सबसे तेज फॉर्मेट टी20 इंटरनेशनल में अब तक कई हैरतअंगेज रिकॉर्ड बने हैं, लेकिन 20 अगस्त 2024 को सामोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है. वानुअतु के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने एक ही ओवर में 39 रन बना डाले, जो कि T20I इतिहास का सबसे बड़ा स्कोरिंग ओवर बन गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 36 रनों का था, जिसे युवराज सिंह, किरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा-रिंकू सिंह की जोड़ी और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने साझा किया था.

डेरियस विसर का धमाका

यह कारनामा अपिया (ग्राउंड नंबर 2) में हुआ, जब सामोआ की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. डेरियस विसर ने वानुअतु के गेंदबाज नालिन निपिको के ओवर में रनों की बारिश कर दी. उस ओवर का स्कोर कार्ड था-  6, 6, 6, नो बॉल पर 6, 1 रन, फिर नो बॉल पर 6, और 6 रन.
इस तरह ओवर में कुल 39 रन बने, जिसमें दो नो बॉल भी शामिल थी, जिससे बल्लेबाज को फ्री हिट का फायदा मिला और उन्होंने इसका भरपूर उपयोग करते हुए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

युवराज सिंह – 36 रन (2007)

भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे. यह इतिहास 19 सितंबर 2007 को डरबन में रचा गया था.

किरोन पोलार्ड – 36 रन (2021)

वेस्टइंडीज के पावर हिटर किरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ एंटीगुआ में लगातार 6 छक्के लगाए थे और 36 रन बना दिए थे. खास बात ये कि उसी ओवर से पहले धनंजय हैट्रिक ले चुके थे.

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह – 36 रन (2024)

17 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टी20 मैच में रोहित शर्मा ने ओवर की शुरुआत में 4, नो बॉल, 6, 6, 1 रन बनाए और फिर रिंकू सिंह ने आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर ओवर को ऐतिहासिक बना दिया था.

दीपेंद्र सिंह ऐरी – 36 रन (2024)

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 13 अप्रैल 2024 को अल अमरात में खेले गए मुकाबले में कतर के कामरान खान के खिलाफ लगातार 6 छक्के लगाकर यह कारनामा किया था.

Related Articles

Back to top button