जापान का लड़ाकू विमान F-2 क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट, जानें अपडेट

जापानी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में पायलट बाल-बाल बच गया है. HNK की रिपोर्ट के मुताबिक जापानी एयरफोर्स का एफ-2 लड़ाकू विमान इबाराकी प्रान्त के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रिपोर्ट के मुताबित हादास ट्रेनिंग के दौरान हुई. हालांकि, किसी तरह पायलट की जान बचा ली गई. पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है, उसे कोई बड़ी चोट नहीं आई है.
इससे पहले जापान का एक और एयरक्राफ्ट साल 2025 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. 2025 के मई महीने में कोमाकी वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के महज दो मिनट बाद एक T-4 प्रशिक्षण विमान रडार से गायब हो गया. यह विमान आइची प्रान्त से टेकऑफ हुआ था और इसके चालक दल के दो सदस्य लापता हो गए थे. हादसे के तुरंत बाद अधिकारी इनुयामा शहर के पास स्थित इरुका तालाब के आसपास तलाश अभियान में जुट गए. यह जलाशय एयरबेस से केवल 10 किलोमीटर दूर स्थित है. इस घटना के बाद जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (JASDF) ने पुराने T-4 प्रशिक्षण विमानों की उड़ानों पर तत्काल रोक लगा दी. यह फैसला सुरक्षा के लिहाज से जरूरी था, क्योंकि यह हादसा उड़ान के केवल दो मिनट बाद हुआ, जो कि किसी तकनीकी विफलता या गंभीर यांत्रिक समस्या की ओर इशारा करता है.
36 साल पुराना फाइटर जेट
जापान की वायुसेना प्रमुख हिरोआकी उचिकुरा ने जानकारी दी थी कि सेना ने दुर्घटना के कारण का पता चलने और सुरक्षा जांच व ट्रेनिंग पूरा होने तक लगभग 200 टी-4 विमानों को अस्थायी रूप से उड़ान भरने से रोक दिया है. दुर्घटनाग्रस्त विमान 36 साल पुराना टी-4 था, जो दक्षिणी मियाज़ाकी प्रांत के न्युटाबारू एयर बेस से संचालित होता था. इसमें वॉयस रिकॉर्डर या फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर नहीं लगा था.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान-बांग्लादेश और चीन से भारत पर लगाए टैरिफ में कितना अंतर, आंकड़े बता देंगे ट्रंप का खेल