pm modi kolkata 3 metro routes mamata live updates | पीएम मोदी आज कोलकाता दौरे पर: 3 मेट्रो रूट…

कोलकाता14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता में राज्य को 5200 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। मोदी शहरी कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए वे 13.62 किलोमीटर लंबे तीन नए मेट्रो रूट का शुभारंभ करेंगे।
इसके अलावा रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनने वाले सिक्स-लेन कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखेंगे। यह एक्सप्रेसवे 7.2 किलोमीटर लंबा होगा।
इससे हावड़ा, आसपास के ग्रामीण इलाकों और कोलकाता के बीच की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे यात्रा के समय में बचत होगी और क्षेत्र में बिजनेस और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।
पीएम मोदी का कार्यक्रम…
- प्रधानमंत्री सबसे पहले जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचेगे, जहां से वे नोआपाड़ा जय हिन्द विमान बंदर (यलो लाइन) रूट का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो से जय हिन्द विमान बंदर स्टेशन तक जाएंगे।
- वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सियालदह-एस्प्लेनेड (ग्रीन लाइन) और हेमंत मुखोपाध्याय -बेलेघाटा-(ऑरेंज लाइन) रूट का उद्घाटन करेंगे। इससे सियालदह और एस्प्लेनेड के बीच लगने वाला समय 40 मिनट की जगह केवल 11 मिनट लगेगा। एयरपोर्ट पहुंचने में भी आसानी होगी।
- मोदी हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर नवनिर्मित सब-वे का उद्घाटन करेंगे और कोना एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे।
इन नए मेट्रो रूट से आईटी हब सेक्टर-5, हावड़ा और सियालदह तक पहुंच बेहतर होगी। इससे रोज लाखों यात्रियों को तेज, सुविधाजनक मेट्रो का फायदा मिलेगा।
सियालदह मेट्रो स्टेशन की 4 फोटो…
अश्विनी वैष्णव ने कहा- पश्चिम बंगाल में ₹83,765 करोड़ से अधिक के रेल प्रोजेक्ट
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया है। वैष्णव ने बताया कि राज्य में इस समय ₹83,765 करोड़ से ज्यादा के रेल प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।
इनमें ₹13,955 करोड़ की राशि को इस साल के बजट में मंजूरी मिली है। इसके अलावा राज्य में 101 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है और 9 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं।
पीएम मोदी के पिछले 2 बंगाल दौरे…
18 जुलाई: मोदी बोले- घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, दुर्गापुर में ₹5000 करोड़ के प्रोजेक्टस का उद्घाटन
PM मोदी ने 18 जुलाई को दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। इसमें ऑयल, गैस, बिजली, सड़क और रेल से जुड़ी कई अन्य विकास परियोजनाएं शामिल थीं।
इस दौरान मोदी ने कहा था कि बंगाल में TMC ने अपने स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया। इसके लिए इकोसिस्टम बनाया जा रहा है। ये राज्य-देश और बांग्ला संस्कृति के लिए खतरा है। TMC ने घुसपैठियों के पक्ष में नई मुहिम शुरू की।
मोदी ने कहा- ‘मैं साफ कहता हूं- जो भारत का नागरिक नहीं है और घुसपैठ करके आया है, उसपर संविधान के तहत कार्रवाई होकर रहेगी। बंगाल के खिलाफ साजिश को भाजपा कामयाब नहीं होने देगी, ये मोदी की गारंटी है।’ पूरी खबर पढ़ें…
29 मई: मोदी बोले- पाकिस्तान को 3 बार घुसकर मारा, TMC नेता गरीबों से कट-कमीशन मांगते
पीएम मोदी ने 29 मई को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में कहा था, ‘पाकिस्तान समझ ले 3 बार घर में घुसकर मारा है। हम शक्ति को पूजने वाले लोग हैं। बंगाल टाइगर की धरती से 140 करोड़ भारतीयों का ऐलान है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।’
राज्य की सत्ताधारी पार्टी TMC पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा था कि केंद्र की बीजेपी सरकार देशभर में गरीबों को पक्के घर दे रही लेकिन यहां लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है क्योंकि टीमएसी के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…
———————————–
ये खबरें भी पढ़ें…
प्रधानमंत्री पर ममता बनर्जी की विवादित टिप्पणी, कहा- पीएम ऐसे बात कर रहे, जैसे हर महिला के पति हों
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 29 मई को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ऐसे बात कर रहे हैं, जैसे हर महिला के पति हों। वे अपनी पत्नी को सिंदूर क्यों नहीं देते? हालांकि मैं इस संबंध में बात नहीं करना चाहती, लेकिन आपने मुझे बोलने के लिए मजबूर कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…