राज्य

Greater Corporation will set up a control room at Dharam Singh Circle on Ganesh Chaturthi |…

गणेश चतुर्थी पर्व पर शोभायात्रा मार्ग का ग्रेटर मेयर ने किया दौरा

.

गणेश चतुर्थी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा मार्ग का गुरुवार को ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने दौरा किया। ग्रेटर निगम में मोती डूंगरी मंदिर से धर्मसिंह सर्किल का एरिया आता है। निरीक्षण के बाद मेयर ने अधिकारियों को शोभायात्रा मार्ग पर सफाई करने और 25 से 28 अगस्त तक धर्मसिंह सर्किल पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। यह राउंड द क्लॉक कार्य करेगा।

मेयर ने अधिकारियों को मोती डूंगरी मंदिर, आस-पास के क्षेत्र व शोभा यात्रा रूट पर समूचित सफाई व्यवस्था करने, बड़े डस्टबिन लगाने एवं रंगोली करने के निर्देश दिए। सीवरेज लाइन को ढंकने, खुले नालों को ठीक करने के निर्देश भी दिए। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, आस-पास के क्षेत्र में विचरण करने वाले आश्रयहीन पशुओं को पकड़ने, एरियल केबल हटवाने या 20 फीट ऊंचा करवाने, उद्यान विभाग को पेड़ों की कटाई-छटाई के निर्देश दिए गए। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने उपायुक्त सतर्कता को मंदिर क्षेत्र में हो रहे अस्थायी अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही 27 व 28 अगस्त को शोभायात्रा समाप्ति तक अग्निशमन लगाने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button