राज्य

Mahamandir Railway Station has been beautified by spending 2.58 crores | 2.58 करोड़ खर्च से…

उत्तर पश्चिम रेलवे के महामंदिर रेलवे स्टेशन का करीब 2.58 करोड़ रुपए की लागत से रूप निखर चुका है। जोधपुर शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित इस महत्वपूर्ण स्टेशन के पुनरोद्धार के बाद यात्रियों को यहां पर्याप्त ऊंचा प्लेटफॉर्म, हाई वॉल्यूम-लो स्पीड

.

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के अधीन राईका बाग-जैसलमेर रेलखंड पर स्थित महामंदिर रेलवे स्टेशन शहर का प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। यहां बेहतर यात्री सुविधाओं की उपलब्धता की लंबे समय से मांग चली आ रही थी। इसी को देखते हुए रेल प्रशासन ने स्टेशन के विकास का काम किया है।

प्लेटफॉर्म की सतह में बड़ा सुधार

महामंदिर रेलवे स्टेशन के पुनरोद्धार में सर्वाधिक 1.85 करोड़ रुपए की लागत प्लेटफॉर्म की सतह में सुधार पर खर्च की गई है। प्लेटफॉर्म को ऊपर उठाकर इसका लेवल बढ़ाया गया है, जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में अब कोई दिक्कत नहीं होती है। पहले नीचे प्लेटफॉर्म के कारण विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं को ट्रेन में सवार होने में परेशानी होती थी, लेकिन अब यह समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है।

72.60 लाख रुपए में यात्री सुविधाएं

स्टेशन भवन के सिरे से पुनर्निर्माण और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर 72.60 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसमें कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का समावेश किया गया है जो यात्रियों के लिए उपयोगी हैं।

नवीनीकृत स्टेशन में आरामदायक प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है, जहां यात्री ट्रेन का इंतजार आराम से कर सकते हैं। स्वच्छ शौचालयों का निर्माण किया गया है, जो यात्रियों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करता है। पीने के पानी की उचित व्यवस्था भी की गई है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

आकर्षण का केंद्र एचवीएलएस फैन, नया बुकिंग कार्यालय भी

स्टेशन में लगाए गए एचवीएलएस फैन (हाई वॉल्यूम लो स्पीड फैन) आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ये बड़े पंखे प्रभावी तरीके से हवा का संचार करते हैं और यात्रियों को गर्मी के मौसम में राहत प्रदान करते हैं। यह आधुनिक तकनीक का उपयोग करके यात्री सुविधा में वृद्धि का बेहतरीन उदाहरण है।

स्टेशन में नया बुकिंग कार्यालय बनाया गया है जिसमें आरक्षित और अनारक्षित दोनों प्रकार की टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध है। इससे यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी और लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्टोर रूम की अलग व्यवस्था भी की गई है जो स्टेशन के संचालन में सुधार लाएगी।

यात्री सुरक्षा पर भी पूरा फोकस

स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है। यह न केवल रात के समय यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि स्टेशन की समग्र दिखावट को भी बेहतर बनाता है। उचित रोशनी से यात्रियों को दिशा निर्देशन में भी सहायता मिलती है।

इन सभी सुधारों के कारण महामंदिर रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने लगी हैं। यात्री अब पहले की तुलना में काफी बेहतर अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। स्टेशन का आधुनिक रूप न केवल कार्यात्मक है बल्कि देखने में भी आकर्षक है।

महामंदिर स्टेशन के इस कायाकल्प से न केवल स्थानीय यात्रियों को लाभ मिलेगा बल्कि जैसलमेर और अन्य गंतव्यों के लिए जाने वाले पर्यटकों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह रेल यात्रा के अनुभव में समग्र सुधार लाएगा और रेलवे की छवि को भी बेहतर बनाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button