राज्य

700 voters in one house in Bargaon udaipur ! | उदयपुर में एक ही मकान में 700 मतदाताओं के नाम:…

उदयपुर में आज जनसुनवाई करते जिला कलेक्टर नमित मेहता। इसमें संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी भी शामिल हुई।

उदयपुर में हुई जनसुनवाई के दौरान मतदाता सूचियों में बड़ी संख्या में बोगस (फर्जी) नाम होने की शिकायत सामने आई है। बड़गांव में एक ही मकान में करीब 700 मतदाता हैं। इसमें एक ही घर का पता सभी मतदाताओं के आगे अंकित है। दरअसल, कलेक्टर नमिता मेहता की अध्यक्षता

.

बड़गांव पंचायत के प्रशासक संजय शर्मा और पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने शिकायत देकर बताया- जनसुनवाई में उनको 80 नंबर का टोकन दिया गया। जब बहुत भीड़ थी और बारिश आ गई। हम मिल नहीं पाए, लेकिन हमारे प्रकरण को वहां जमा कर दिया गया। इसे हमने कलेक्टर को मोबाइल पर भी भेज दिया।

दोनों ने शिकायत में बताया- वहां एक मकान ऐसा है, जिसमें करीब 700 मतदाताओं के नाम जोड़ रखे हैं। उन्होंने कलेक्टर से फिजिकल वेरिफिकेशन करवाकर फर्जी नाम हटाने और संबंधित बीएलओ के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

दोनों ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा- गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र-149 के भाग संख्या 265, 266, 267, 268, 269, 270, 271 और 272 की मतदाता सूची में कई फर्जी मतदाता के नाम अंकित हैं। बांडीनाल एरिया में भाग संख्या 267 के मकान संख्या 111 में करीब 700 मतदाता के नाम जोड़ रखे है। जबकि ये लोग यहां निवास ही नहीं करते।

चुनाव में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा था

उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए चुनाव में भी उक्त मतदान केन्द्र भाग संख्या 267 क का मतदान प्रतिशत पूरे जिले में सबसे कम 37.15 प्रतिशत रहा। इससे भी साफ होता है कि फर्जी नाम जुड़े हुए है। मकान नंबर 82 में 300 मतदाता के नाम जोड़ रखे है। शिकायत में यह भी बताया कि गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र 149 के बड़गांव ग्राम पंचायत क्षेत्र सभी भाग संख्या की मतदाता सूची में कई फर्जी मतदाताओं के नाम अंकित कर दिए गए हैं। ये लोग यहां निवास ही नहीं करते।

दूसरे भाग में जनुसवाई में सुनवाई करते एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़।

इस बार भी जनसुनवाई दो भागों में हुई

इस बार भी सुनवाई दो भागों में हुई। जिला कलक्टर स्वयं कलक्ट्रेट मिनी सभागार में मौजूद रहे। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने डीओआईटी सभागार में जनसुनवाई की। अधिकारियों ने परिवेदनाओं को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया।

वीसी के माध्यम से जुड़े उपखण्ड अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से भी संबंधित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 123 परिवाद प्रस्तुत हुए। कई प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया।वहीं एक प्रकरण को सतर्कता समिति में दर्ज किया गया।

इधर, जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी भी शामिल हुई। वहीं मुख्य सचिव सुंधाश पंत भी वीसी के माध्यम से जुड़े और प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की समीक्षा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button