राज्य

5 doctors, 4 employees suspended for irregularities in RGHS | RGHS में गड़बड़ी करने पर 5…

आरजीएचएस के तहत गड़बड़ी करने के मामले में 5 डॉक्टर और 4 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, 1 हॉस्पिटल, एक मेडिकल स्टोर, 3 अन्य डॉक्टरों और 1 कार्ड होल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

.

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया- लंबे समय से आरजीएचएस में कई स्तरों पर गड़बड़ी करने की शिकायतें सामने आ रही थीं। इन शिकायतों की गहनता के साथ जांच करवाई। जांच में दोषी मिलने पर 9 कार्मिकों को निलंबित है।

इनको किया सस्पेंड

आरजीएचएस के सीईओ हरजी लाल अटल ने बताया- आरजीएचएस में गड़बड़ी करने पर गर्वमेंट आयुर्वेद डीबी सामान्य चिकित्सालय चूरू की आयुर्वेद डॉक्टर कविता धनखड़, डॉ. पवन जांगिड़, सीएचसी बीबरानी (खैरथल-तिजारा) की डॉ. मनीषा, जिला हॉस्पिटल अलवर के डॉ. नरसीलाल पचौरी, टीबीसी अलवर के डॉ. कपिल भारद्वाज, गर्वमेंट आयुर्वेद औषधालय, नाहरी का नाका के कम्पाउण्डर मदन मोहन पाण्डे, आयुर्वेद औषधालय बालेटा अलवर के कम्पाउण्डर चंद्रशेखर जाटव, कार्यालय उप निदेशक आयुर्वेद विभाग जयपुर के मोहसिन खान और जल संसाधन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेश कुमार महावर को निलंबित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button