Resolve common man’s grievances promptly- Divisional Commissioner | जालोर में संभागीय आयुक्त ने…

जन सुनवाई में मौजूद अन्य अधिकारी व सभागीय आयुक्त
राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अटल जन सेवा शिविर का आयोजन हुआ। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को डीओआईटी सभागार में आमजन की परिवेदनाएं सुनकर उनका निस्तारण किया।
.
मौके पर सुनी समस्याएं
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए त्वरित रूप से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम बालवाड़ा में ओरण भूमि पर जारी आवासीय पट्टे की जांच संबंधी, ग्राम सांफाडा में देवस्थान की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए, जालोर नगर परिषद के माध्यम से पूर्ण हुए कार्यों के भुगतान संबंधित, जालोर नगर के गोडीजी स्तिथ जीनगर कॉलोनी में विधुत समस्या के निस्तारण संबंधी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्राम रतनपुरा में राजकीय स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण, जवाई कमांड नहरी क्षेत्र के पानी वितरण संबंधी, दिव्यांग नागरिक को रियायती दर पर भूमि आवंटन, राजस्व, शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही।
जनसुनवाई करते सभागीय आयुक्त
6 मामलों की हुई सुनवाई
संभागीय आयुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन सुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 44 परिवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से 7 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। वही उन्होंने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज 6 प्रकरणों की सुनवाई हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप. के. गावंडे, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता माधाराम, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित, ज़िला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भगवानाराम चौधरी, सतर्कता शाखा के अनिल कुट्टी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।