Madan Rathod said – there are many corrupt people in the opposition | मदन राठौड़ बोले- विपक्ष…

प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री या किसी भी मंत्री को गिरफ्तारी या 30 दिन तक हिरासत में रहने पर पद छोड़ने वाले बिल पर विपक्ष के हंगामे को लेकर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि विपक्ष में भ्रष्टाचारी बहुत ज्यादा है। उनको लगता है कि हमें ही जेल मिलने वाली
.
राठौड़ ने कहा- हमें तो डर है नहीं, क्योंकि हम तो स्वच्छ प्रशासन दे रहे हैं। हमारे नेताओं का तो उच्च आदर्श श्रेणी का हमारा व्यवहार है। सोनिया-राहुल गांधी जमानत पर हैं। प्रियंका गांधी के श्रीमान भी जमानत पर हैं। इसलिए डर उनको है।
इनको डर है सदस्यता चली जाएगी
मदन राठौड़ ने कहा- पहले जो वित्त मंत्री (पी चिदंबरम) रहे, वो भी जमानत पर हैं। उनका बेटा भी जमानत पर है। जो जमानत पर हैं, उनको लगता है कि ये जमानत कब रद्द हो जाए और जेल जाना पड़े। वहीं, एक महीने जेल में रह गए तो सदस्यता चली जाएगी।
इस तरह का कुनबा उधर ही ज्यादा है, इसलिए वो डर रहे हैं। वो किसी भी कीमत पर इस बिल को नहीं लाना चाहते हैं। जबकि यह बिल जेपीसी में जाएगा। जेपीसी में विपक्ष के सदस्य भी होते हैं। उसमें निर्णय होगा। लेकिन उनको पहले से यह भय सता रहा है कि यह हमारे खिलाफ हैं। जबकि यह तो चोरों और अपराधियों के खिलाफ हैं। किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है। आप मत करो अपराध, ईमानदारी से रहो। अपना स्वच्छ जीवन रखो।
निर्वाचन आयोग में बीजेपी का हस्तक्षेप नहीं
राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार में वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर उत्पन्न हुई टकराव की स्थिति पर मदन राठौड़ ने कहा- हम ऐसा कानून बनाना चाहते हैं। जिसमें एक साथ चुनाव हो जाए। इसका बहुत फायदा है। एक साथ चुनाव हो जाए और उसके बाद सभी लोग एक साथ विकास में लगे।
लेकिन निर्वाचन आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और उसमें भाजपा का कोई हस्तक्षेप नहीं है। हमें तो मैदान में लड़ने के लिए कहा जाएगा तो हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।