राज्य

A criminal with a bounty of 10 thousand arrested in Dausa | दौसा में 10 हजार का इनामी बदमाश…

दौसा पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दौसा जिले की मानपुर थाना पुलिस ने एटीएम लूट गिरोह के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ प्रदेश के कई अलग-अलग थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और दौसा एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। गिरफ्तार आरोपी 16

.

लूट की वारदात को अंजाम दिया था

थाना इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने गश्ती जाप्ते पर जॉनी लीवर हमला करते हुए एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटनाक्रम के बाद और उपयोगी गिरफ्तारी के लिए गठित की गई विशेष पुलिस टीम ने वारदात में शामिल 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई एटीएम मशीन और कार को जब्त कर लिया था। वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

2 दर्जन से ज्यादा प्रकरण

थाना इंचार्ज ने बताया कि आरोपी गणेश मीणा निवासी खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना सीकर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जिस पर जयपुर, टोंक, उदयपुर, अजमेर व दौसा जिलों के थानों में दो दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज है। ऐसे में पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button