राज्य

Education Minister reprimanded District Head and Bhinmal Head for not giving cleanliness |…

जिला प्रमुख व भीनमाल प्रधान को प्रतिदिन गांवों में सफाई न होने के लिए फटकार लगाते हुए शिक्षा मंत्री।

गांवों में सफाई नहीं होने पर ​शिक्षा मंत्री ने जिला प्रमुख और भीनमाल प्रधान को फटकार लगाई। वे बोले- गांवों में सफाई नहीं हो रही तो आप क्या काम कर रहे हो ?

.

दरअसल, शिक्षा मंत्री गुरुवार को सिवाणा-रायपुरिया के विवेकानंद स्कूल में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने रायपुरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 8 क्लास रूम और महादेव पैवेलियन का लोकार्पण किया।

जब जनप्रतिनिधियों ने बताया कि प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं करता तो मंत्री का कहना था कि आप घुम-घुम कर रिपोर्ट बनाओ। उन्होंने जिला परिषद सीओ नंदकिशोर राजोरा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को हिदायत दी कि प्रतिदिन कचरा उठना चाहिए और सफाई भी होनी चाहिए।

मंत्री जब बागरा गांव पहुंचे तो यहां के लोगों ने सफाई नहीं होने की शिकायत की।

बागरा में मंत्री का स्वागत करने खड़े थे, बीच सड़क लगाई फटकार

मंत्री सिवाणा-रायपुरिया जाते वक्त बागरा में रुके थे। यहां स्थानीय लोगों ने मंत्री से शिकायत ​करते हुए बताया कि उनके यहां सफाई नहीं होती। और , न ही कचरा उठाया जाता है। इसके बाद भीनमाल रोड स्थित आकोली चौराहे पर रुके।

जहां उनका स्वागत करने के लिए भीनमाल जिला प्रधान किरण भारती, जिला प्रमुख राजेश राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष जसराज पुरोहित, भाजपा से भीनमाल के पूर्व विधायक पुराराम चौधरी खड़े थे।

स्वागत के बाद मंत्री ने जिला प्रमुख और प्रधान समेत वहां मौजूद जनप्रतिनिधि और जिला परिषद सीओ से कहा एक भी गांव में सफाई नहीं हो रही है। तुम फिर क्या काम करते हो। जिला प्रमुख ने बताया कि हम प्रशासन को रोज बाेलते है लेकिन वे काम नहीं कर रहे।

इस पर मंत्री ने कहा आप घुम-घुम कर रिपोर्ट बनाओ। जो काम नहीं कर रहा है उन्हें हटाओ नहीं तो हमें लिखकर दो। इस पर जिला प्रमुख ने कहा कि-आप भी प्रशासन को बोलें, ताकि हमारा सहयोग करें।

फीता काटकर कक्षा कक्ष का अनावरण करते हुए।

भीनमाल प्रधान से भी कहा-आपके वहां भी सफाई नहीं हो रही है

इस दौरान भीनमाल प्रधान किरण भारती ने अपना परिचय दिया तो मंत्री दिलावर बोले- आपके गांवों में भी सफाई नहीं हो रही है। जब प्रधान ने कहा मैं तो भीनमाल की प्रधान हूं। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि आप कहीं की भी प्रधान हो, मैं सब जगह फोन पर बात करता हूं, सफाई नहीं हो रही है। प्रतिदिन गांवों में झाडू निकलना चाहिए। रोज साफ-सफाई होनी चाहिए और कचरा उठाने वाली गाड़ी आनी चाहिए।

सिवणा-रायपुरिया सर्किल पर किया विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करते शिक्षा मंत्री।

मंत्री बोले- ग्रामीण मिलकर पेड़ लगाए

वहीं स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- शिक्षा के क्षेत्र में जालोर जिले के भामाशाहों का सहयोग अतुलनीय है। उन्होंने श्री सुमतिनाथ जैन संघ रायुपरिया द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया में 8 कक्षा-कक्षों के नवीनीकरण तथा भामाशाह स्व. चुन्नी बाई पत्नी भूरमल श्रीमाल परिवार द्वारा श्री सारणेश्वर महादेव पैवेलियन निर्माण करवाने पर भामाशाहों का आभार जताते हुए उनका अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में उन्होंने स्टूडेंट और ग्रामीणों से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करने की बात कही। दरअसल, सिवणा-रायपुरिया सर्किल पर जय आबूराज सेवा फाउंडेशन मुंबई की ओर से लाख की लागत से सवा 6 फीट ऊंची स्वामी विवेकानंद मूर्ति का अनावरण किया।

गांवों में साफ-सफाई नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मंत्री।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button