राज्य

Former minister appointed chairperson of Congress SC department | पूर्व मंत्री को बनाया…

पूर्व मंत्री ममता भूपेश को कांग्रेस पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

पूर्व मंत्री ममता भूपेश को कांग्रेस एससी विभाग का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है। एआइसीसी के संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर ममता भूपेश समेत कई अन्य नियुक्तिया

.

जिसके बाद नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष भूपेश ने सोशल मीडिया पर लिखा- कांग्रेस एससी विभाग राजस्थान का चेयरपर्सन का दायित्व देकर मुझ पर विश्वास जताने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम का आभार।

उन्होंने लिखा- हर अन्याय दमन के प्रतिकार की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप राजस्थान का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संविधान, लोकतंत्र और जनाधिकार बचाने की लड़ाई में सहभागी है। संगठन को मजबूती देने का कार्य किया जाएगा।

इनकी नियुक्ति पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, एआइसीसी महासचिव सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने बधाई दी।

बता दें कि ममता भूपेश, दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के दो बार विधायक रह चुकी हैं। पहली बार विधायक बनने पर राज्य सरकार में संसदीय सचिव रहीं, जबकि दूसरी बार महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रह चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button