Two absconding accused of murder of a youth arrested Karauli Rajasthan | युवक की हत्या के फरार…

करौली में युवक की हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार।
करौली में 31 मई को हुई हनीफ की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करौली और जयपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी आसिक उर्फ काला और आरिफ को जयपुर के गलता गेट इलाके से पकड़ा गया।
.
करौली एसपी लोकेश सोनवाल के मुताबिक, कऊआ खो चटीकना क्षेत्र में विवाद के दौरान हुए पथराव में हनीफ की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वारदात के बाद मुख्य आरोपी फरार हो गए थे।
एसपी ने मामले की जांच के लिए विशेष टीमें बनाईं। जयपुर डीसीपी काईम अबजीत सिंह और करौली कोतवाली पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मसलुददीन के बेटे हैं और कऊआ खो चटीकना करौली के रहने वाले हैं।
गिरफ्तारी में करौली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम की टीम और जयपुर पुलिस की टीम शामिल रही। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।