Education Minister Madan Dilawar on two-day Rajsamand tour | राजसमंद के 2 दिन के दौरे पर रहेंगे…

22 से 23 अगस्त कुंभलगढ़ में शिक्षा की उन्नति पर मंथन, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में होगा आयोजन।
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर 22 से 23 अगस्त को राजसमंद जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो कुंभलगढ़ में आयोजित दो दिवसीय चिंतन बैठक में भाग लेंगे जहां शिक्षा की उन्नति पर मंथन होगा।
.
प्रदेश में शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय चिंतन बैठक का आयोजन कुंभलगढ़ स्थित एक होटल में 22 व 23 अगस्त को किया जाएगा।
जाने-माने शिक्षाविद भी आएंगे
बैठक शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में होगी। जहां देश और प्रदेश के जाने-माने शिक्षाविद व विषय विशेषज्ञ शामिल होकर शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन मंथन करेंगे।
बैठक का उद्घाटन 22 अगस्त की सुबह होगा। पहले दिन छह सत्र होंगे, जिनमें प्रदेश में शिक्षा की वर्तमान स्थिति, नामांकन बढ़ाना और ड्रॉपआउट दर कम करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, संस्थागत सुधार, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं और शिक्षा में संस्कारों के समावेश विषयों पर चर्चा होगी।
वही दूसरे दिन कौशल, व्यवसायिक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं सुधारात्मक विषयों पर विचार-विमर्श होगा। समापन सत्र में बैठक के निष्कर्ष और आगामी दिशा तय की जाएगी।