2500 और 3000 करोड़ कमाने वालों के साथ 5 फिल्मों में हैं दीपिका पादुकोण, हजारों करोड़ की कमाई…

शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे स्टार्स की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट देखें तो इनके पास सच में बेहद बड़ी फिल्में हैं. जैसे शाहरुख खान के पास किंग है, तो सलमान खान के पास बैटल ऑफ गलवान. रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स के पास एनिमल 2-ब्रह्मास्त्र और धुरंधर जैसी फिल्में हैं.
इन सबके बीच एक नाम ऐसा भी है जो किसी भी बड़े मेल एक्टर से कम नहीं हैं. वो अपने कंधों पर कई फिल्में अकेले चला चुकी हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक और यहां तक कि हॉलीवुड तक भी काम कर चुकी हैं. दुनिया उनकी खूबसूरती और एक्टिंग स्किल दोनों की दीवानी है.
हम बात कर रहे हैं पीकू एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जिनके पास एक नहीं 7 ऐसी फिल्में हैं जो आने वाले सालों में ब्लॉकबस्टर बन सकती हैं और बॉक्स ऑफिस पर मिलकर हजारों करोड़ रुपये की कमाई कर सकती हैं. उन्हीं कि अपकमिंग बड़ी फिल्मों पर एक नजर मार लीजिए.
AA22xA6
ये फिल्म एटली बना रहे हैं. पुष्पा भाऊ यानी अल्लू अर्जुन के साथ इसमें दूसरा बड़ा चेहरा दीपिका पादुकोण का है. फिल्म में दीपिका पादुकोण एक योद्धा के किरदार में है. इसका बजट कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 करोड़ के ऊपर होने वाला है.
ये आपको सिनेमाघरों में 2027 में देखने को मिलेगी. एटली की पिछली फिल्म जवान ने सैक्निल्क के मुताबिक दुनियाभर में 1160 करोड़ कमाए थे और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने 1700 करोड़ कमाए थे. यानी अब इस फिल्म में दीपिका के साथ 3000 करोड़ के करीब कमाने वाले इतने बड़े चेहरे आएंगे तो इतिहास तो बनेगा ही.
ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र (2023) के अगले पार्ट में दीपिका पादुकोण अहम रोल में होने वाली हैं. ये फिल्म 2026 के दिसंबर में रिलीज होगी. पिछली फिल्म ने वर्ल्डवाइड 431 करोड़ रुपये कमाए थे. ऐसे में अगले पार्ट से उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
कल्कि 2898 एडी 2
इसके पहले पार्ट ने 1000 करोड़ के ऊपर कमाई की थी. इसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन ने भी दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर किया था. अब इसका दूसरा पार्ट भी प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त के मुताबिक 2026 की गर्मियों में आने वाला है. पहली फिल्म के बाद इसे लेकर इतना बज है कि इसका ब्लॉकबस्टर बनना लगभग तय है.
किंग
ये इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. बहुत बड़ी स्टारकास्ट और बहुत बड़ा बजट लेकर शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ ये फिल्म बना रहे हैं. इसमें भी दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. शाहरुख खान और दीपिका की कोई भी फिल्म आज तक साथ में फ्लॉप नहीं हुई. ओम शांति ओम से लेकर जवान-पठान तक. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया कारनाम कर सकती है. हालांकि, ये फिल्म 2027 में रिलीज होने वाली है.
पठान 2
किंग के बाद शाहरुख खान इस फिल्म में काम करना शुरू कर सकते हैं और इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले हैं. इंडिया टुडे ने रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसा लिखा है. पहली फिल्म में भी दीपिका ने बवाल मचाया था. न जाने इस बार बॉक्स ऑफिस पर कितनी आग बरसेगी. बता दें इसके पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 1055 करोड़ कमाए थे.
इसके अलावा, दीपिका पादुकोण साउथ की फिल्म ‘इंटर्न’ का हिंदी वर्जन भी प्रोड्यूस करने वाली हैं. बता दें कि इनमें से 3 ऐसी फिल्में हैं जो सीक्वल हैं और इन तीनों ने मिलकर 2500 करोड़ के ऊपर कमाई की थी. तो सोचिए इनके सेकेंड पार्ट क्या बवाल करेंगे.