राज्य

Deputy Chief Minister Diya Kumari asked for the amount of Matru Vandana Yojana from Union…

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं महिला-बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की। बैठक में महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण के विषयों पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली में गुरुवार को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं महिला-बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की। बैठक में महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण के विषयों पर चर्चा हुई।

.

दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए वर्ष 2025-26 की अनुदान राशि जल्द जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा सहयोगिनियों के मानदेय में वृद्धि की मांग रखी।

पमुख्यमंत्री एवं महिला-बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की मुलाकात के दौरान फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।

राज्य में बाल विकास सेवाओं को मजबूत करने के लिए नए सीडीपीओ कार्यालयों की स्वीकृति मांगी गई। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना के लिए केंद्रीय राशि की मांग की गई।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान सरकार महिला सशक्तिकरण, पोषण और बाल कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उनका लक्ष्य प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही हर बच्चे को स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button