राज्य

Land of Joint Director of Tourism Department sold fraudulently | धोखाधड़ी से बेची पर्यटन विभाग…

उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज और फर्जी खातेदार बनवाकर जमीन बेचने के मामले में एक महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से फर्जी आधार कार्ड बनवाए। फिर मूल खातेदार एसपी

.

मामले में आरोपी मोहम्मद शाहिद पिता चांद मोहम्मद, शब्बीर खान पिता ह​रदिल, मोहम्मद एजाज पिता मुमताज, अनिसा उर्फ नैना पत्नी अब्दुल फिरोज, मोहम्मद आफताब उर्फ शाहरूख पिता मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पर्यटन विभाग उदयपुर की ज्वाइंट डायरेक्टर सुमिता सरोज द्वारा दर्ज कराई एफआईआर के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानिए, कैसे की धोखाधड़ी थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि परिवादी सुमिता सरोज के पिता एसपी सरोज और मां कुसुमलता सरोज की स्वामित्व वाली 4250 वर्ग​फीट कृषि भूमि डाकन कोटडा में है। इस जमीन को हड़पने के लिए आरोपियों ने संगठित रूप से योजना बनाई।

आरोपियों ने 2019 में सुमिता सरोज के माता-पिता के नाम से अनिसा उर्फ नैना और एक अन्य डमी व्यक्ति के फर्जी आधार कार्ड बनवाए। इन आधार कार्ड में अनिसा को कुसुमलता सरोज और अन्य डमी को एसपी सरोच बताया गया।

आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड दिखाकर इन फर्जी खातेदारों को मूल खातेदार बताकर पंजियक अधिकारी, उप पंजियक कार्यालय प्रथम उदयपुर के समक्ष पेश किया। पूरी जमीन का फर्जी मुख्तियार नामा आम शाहिद पुत्र चांद मोहम्मद के नाम करवा लिया। इस फर्जी पावर अटॉर्नी के जरिए शाहिद ने यह जमीन किसी तीसरे को बेच दी। इस तरह आरोपियों ने मिलीभगत कर जमीन के मूल खातेदारों की जमीन हड़पकर उनके साथ धोखाधड़ी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button