Former MP Colonel Sona Ram Choudhary was given a final farewell | पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम…

बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का दिल्ली में बुधवार रात को निधन हो गया। गुरुवार को उनका पार्थिव देह विशेष विमान से दिल्ली से उतरलाई एयरबेस लाया गया। वहां से गाडी में उनके बाड़मेर निवास स्थान लाया गया। वहां पर आए उनक
.
इस दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक हरीश चौधरी, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, रूपाराम धनदे, प्रधान और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे।
कर्नल के पार्थिव देह को उनके बाड़मेर निवास पर लाया गया। वहां पर अंतिम दर्शन करवाए गए।
गुरुवार को निधन के समाचार लगने के साथ बाड़मेर निवास पर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर करीब ढाई बजे उतरलाई एयरबेस पर उनका पार्थिक देह पहुंचा। वहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और सेना के अधिकारी व जवान पार्थिव देह को उनके घर पर लेकर आए। वहां लोगों ने कर्नल सोनाराम चौधरी अमरे रहे के नारें भी लगाए गए।
निधन के बाद पश्चिमी राजस्थान में शोक की लहर
पूर्व सांसद के निधन के बाद बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर समेत पूरे पश्चिमी राजस्थान में शोक की लहर दौड़ पड़ी। चौहटन इलाके में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर किसी ने श्रद्धांजलि दी।
तस्वीरों में देखे कर्नल सोनाराम की अंतिम विदाई
लोग अपने नेता की फोटो लेकर पहुंचे अंतिम विदाई में।
कांग्रेस बीजेपी दोनों दलों के नेता और विधायक पहुंचे।