मनोरंजन

श्रीदेवी संग काम करने से क्यों बचते थे सनी देओल, सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘उनके साथ अलर्ट…

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच ये जानकारी भी आई है कि वो अपने भाई बॉबी देओल और पापा धर्मेंद्र संग जल्द ही ‘अपने 2’ भी करेंगे. वहीं अब हालिया इंटरव्यू में सनी देओल ने इन फिल्मों और अपनी पर्सनल-प्रोफेशन लाइफ को लेकर खुलकर बात की. साथ ही दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया. जानिए वो क्या बोले….

श्रीदेवी संग कैसी थी सनी देओल की बॉन्डिंग?

सनी देओल ने हाल ही में Zoom को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में सनी देओल श्रीदेवी संग अपनी बॉन्डिंग और फिल्म को लेकर बात की. एक्टर का ये बयान अब खूब वायरल भी हो रहा है. दरअसल इंटरव्यू में सनी से उनकी पसंदीदा फीमेल को-स्टार के बारे में पूछा गया था. जिसपर वो कहते हैं कि, ‘हम सब को-वर्कर्स हैं. सबके साथ मेरा रिश्ता एक जैसा है. उनके साथ मेरी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी थी, तभी तो किरदार अच्छे बने..”

उनके साथ काम करने में अलर्ट रहना पड़ता था

सनी देओल ने आगे श्रीदेवी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि, ‘मेरी जिसके साथ ज्यादा बात नहीं हुई वो सिर्फ श्रीदेवी थीं. क्योंकि वो खुद को और अपने काम को बेहतरीन तरीके से पेश करती थीं. वो बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस थीं. जब वो शूटिंग करती थी तो तुरंत कुछ नया जोड़ देती थीं, इसलिए उनके साथ काम करते हुए बहुत ज्यादा अलर्ट रहना पड़ता था..” बता दें कि सनी और श्रीदेवी ने ‘चालबाज’ समेत कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है. 

इन फिल्मों में नजर आएंगे सनी देओल

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ अगले साल यानि जनवरी में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा एक्टर की पाइपलाइन में ‘लाहौर’, ‘रामायण’ और ‘गदर 3’ Gadar 3) जैसी फिल्में भी हैं. जिनके जरिए वो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें – 

Aryan Khan Lifestyle: महंगी कारें, करोड़ों का बिजनेस, शाही जिंदगी जीते हैं शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button