Wedding shopping is happening in ‘Lagan Mandap Exhibition’ | ‘लगन मंडप एग्जीबिशन’ में हो रही…

शहर के प्रतिष्ठित बिरला ऑडिटोरियम में गुरुवार से ‘लगन मंडप एग्जीबिशन’ की शुरुआत हुई।
जयपुर में एक बार फिर शादी और फैशन की जगमगाहट नजर आई। शहर के प्रतिष्ठित बिरला ऑडिटोरियम में गुरुवार से ‘लगन मंडप एग्जीबिशन’ की शुरुआत हुई। दो दिवसीय यह आयोजन शादी की शॉपिंग और ब्राइडल फैशन का खास मंच बना हुआ है।
.
आयोजकों के अनुसार इस बार प्रदर्शनी में पारंपरिक और आधुनिक फैशन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है। खासतौर पर दुल्हन के लिए अलग-अलग डिजाइन के लहंगे, शाही राजस्थानी पोशाकें, डिजाइनर गाउन और आकर्षक साड़ियां प्रदर्शित किए गए है। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, नोएडा, पंजाब और गुड़गांव जैसे शहरों से नामी फैशन डिजाइनर यहां अपना कलेक्शन पेश करते दिखे हैं।
दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, नोएडा, पंजाब और गुड़गांव जैसे शहरों से नामी फैशन डिजाइनर यहां अपना कलेक्शन पेश करते दिखे हैं।
एग्जीबिशन में परिधानों के साथ मेल खाती आर्टिफिशियल ज्वेलरी, ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज, बैग, क्लच और स्टाइलिश फुटवियर का भी बेहतरीन संग्रह उपलब्ध है। आयोजकों का कहना है कि यहां की शॉपिंग दुल्हन और उनके परिवार के लिए शादी की तैयारियों को और भी खास बना रही है।
‘लगन मंडप एग्जीबिशन’ को शादी की संपूर्ण शॉपिंग के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बताया जा रहा है। यहां परिधान और एक्सेसरीज के अलावा होम डेकोर से जुड़ी वस्तुएं भी मिल रही है।
एग्जीबिशन में परिधानों के साथ मेल खाती आर्टिफिशियल ज्वेलरी, ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज, बैग, क्लच और स्टाइलिश फुटवियर का भी बेहतरीन संग्रह उपलब्ध है।
आयोजकों ने बताया कि यह प्रदर्शनी न केवल फैशन प्रेमियों के लिए नया अनुभव लेकर आई है। बल्कि यहां हर बजट के अनुसार खरीदारी करने का विकल्प भी मौजूद है। जयपुरवासी और बाहर से आए लोग शादी की तैयारियों से जुड़ी हर जरूरत को यहां पूरा कर पा रहे हैं।
आयोजकों ने बताया कि यह प्रदर्शनी न केवल फैशन प्रेमियों के लिए नया अनुभव लेकर आई है।
जयपुरवासी और बाहर से आए लोग शादी की तैयारियों से जुड़ी हर जरूरत को यहां पूरा कर पा रहे हैं।