Sikhwal was handed over the charge of Kuchaman City Municipal Council Chairman | सिखवाल को…

सुरेश सिखवाल को कुचामन सिटी नगर परिषद के सभापति का कार्यभार सौंपा गया है।
स्वायत्त शासन विभाग ने गुरुवार को कुचामन सिटी नगर परिषद के सभापति का कार्यभार वार्ड नंबर 32 के पार्षद सुरेश सिखवाल को सौंपा। उनको यह जिम्मेदारी 60 दिन या अगले आदेश तक दी गई है।
.
यह नियुक्ति पिछले सभापति आसिफ खान और उपसभापति हेमराज चावला के निलंबन के बाद की गई है। डीएलबी के निदेशक जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर ने राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50 के तहत यह आदेश जारी किया। सिखवाल को यह जिम्मेदारी 60 दिन की अवधि के लिए या राज्य सरकार के अगले आदेश तक दी गई है।
नगर परिषद कार्यालय में सिखवाल का भव्य स्वागत किया गया। आयुक्त देवीलाल बोचल्या, भाजपा नेता सुनील चौधरी और कई पार्षदों ने उन्हें माला और साफा पहनाकर बधाई दी। इनमें पार्षद अयूब शेख, हेमराज पारीक, विमल पारीक और मनीष राजपुरोहित शामिल थे। सिखवाल शुक्रवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।