‘वॉर 2’-‘कुली’ के बाद होने वाले थे 2 महायुद्ध, एक तो टल गया लेकिन दूसरा है अटल! छिन्न-भिन्न हो…

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के ग्रीक गॉड दोनों ही इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब इस साल की बड़ी महाक्लैश के बाद आपको इसी साल बॉक्स ऑफिस पर 2 और महाक्लैश देखने को मिलेंगे. यहां एक-एक कर जानिए पूरी डिटेल.
दिवाली पर टकराएंगी दो बड़ी फिल्में?
मैडकॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ इस साल दिवाली में रिलीज होगी. ‘स्त्री 2’ के बंपर सक्सेस के बाद निर्माता दिनेश विजान अब अपनी नई फिल्म पर्दे पर पेश करने के लिए तैयार हैं. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदना की मोस्ट अवेटेड फिल्म थामा का अब टीजर भी रिलीज हो चुका है और इसने फैंस की बेताबी भी बढ़ा दी है.
फिल्म के स्टार कास्ट पर गौर करें तो इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदना लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फिल्म में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इतना ही नहीं मलाइका अरोड़ा इस फिल्म के आइटम सॉन्ग में थिरकती नजर आएंगी.
भले इस फिल्म की कहानी नई है लेकिन फिल्म के मेकर्स अपनी पिछली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की तरह ही इसके भी सक्सेस की उम्मीद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक थामा इस साल दिवाली पर थिएटर्स में रिलीज होगी.
दिवाली पर आयुष्मान की फिल्म से होगा कार्तिक आर्यन का मुकाबला?
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की अनटाइटल्ड फिल्म का बज काफी समय से बना हुआ है. जबसे फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है फैंस इसके रिलीज होने का वेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था की फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. लेकिन अब खबरें ऐसी है कि इस अनटाइटल्ड फिल्म को इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में पेश किया जाएगा.
इसका मतलब साफ है कि अब आयुष्मान खुराना की फिल्म के लिए रास्ता क्लियर है और रिलीज डेट पोस्टपोन्ड होने की वजह से इस साल ये महाक्लैश भी टल गया है. इस फिल्म का ओवरआल बजट अभी तक आधिकारिक तौर पर रिलीज नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग बासु की ये रोमांटिक ड्रामा 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
क्रिसमस पर रणवीर सिंह, प्रभास और शाहिद कपूर के बीच होगा महा मुकाबला
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2023 में रिलीज हुई थी और इसके बाद उन्हें सिंघम अगेन में कैमियो रोल में देखा गया था. अब इसके बाद रणबीर सिंह अपनी पावर पैक्ड एक्शन फिल्म धुरंधर के साथ इस साल क्रिसमस में बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. उनकी इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज हो चुका है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है.
रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में सारा अर्जुन बतौर लीड नजर आएंगी. इसके अलावा अर्जुन रामपाल,अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन भी महत्वपूर्ण रोल्स में आएंगे. खबरों के मुताबिक इस फिल्म को 250 करोड़ के बजट से बनाया गया है. आदित्य धर के निर्देशन पर बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
क्रिसमस क्लैश की लिस्ट में प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ का नाम भी शामिल है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में आपको सेलेब्स का सैलाब देखने को मिलेगा. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में साउथ के दिग्गज अभिनेता ब्रह्मानंद और बॉलीवुड के खलनायक सुनील दत्त और अनुपम खेर भी शामिल हैं. इसके साथ ही निधि अग्रवाल, साई पल्लवी और कियारा अडवाणी समेत कई सेलेब्स इस फिल्म का हिस्सा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 400 करोड़ के बजट पर बानी ये मेगा स्टार फिल्म 5 दिसंबर को ये फिल्म दुनियाभर में रिलीज होगी.
आपको बता दें, इसके साथ ही शाहिद कपूर ने भी अपनी अनटाइटल्ड फिल्म के साथ इस महाक्लैश की तैयारी कर ली है. अब एक्टर को विशाल भारद्वाज द्वारा निर्मित फिल्म में देखा जाएगा. खबरों के मुताबिक उनकी ये फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ का हाइप बना था लेकिन ये ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाई अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दिवाली और क्रिसमस पर इन चारों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल कैसा रहता है.