खेल

एशिया कप के लिए अजिंक्य रहाणे ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, 3 स्टार खिलाड़ियों को कर दिया बाहर

Ajinkya Rahane Playing Eleven For Asia Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 19 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसका कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है. वहीं भारत की टी20 टीम में शुभमन गिल को जगह मिली है, इसके साथ ही गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर इन 15 खिलाड़ियों में से एशिया कप के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है.

संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से बाहर

अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए शुभमन गिल को चुना है. रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं निजी तौर पर सैमसन को टीम में देखना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अब गिल टीम में वापस आ गए हैं, तब शायद संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है.

रहाणे के बेस्ट गेंदबाज

अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को फेवरेट पेस बॉलर की लिस्ट में शामिल किया है. रहाणे ने कहा कि वो बुमराह और अर्शदीप को साथ में गेंदबाजी करते देखना चाहते हैं. रहाणे ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को भी जगह दी है. कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर रखे गए थे.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रहाणे ने संजू सैमसन के साथ ही वरुण चक्रवर्ती को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. अभिषेक और गिल को ओपनिंग देने के बाद रहाणे ने तिलक वर्मा को नंबर 3 पर रखा है. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को नंबर 4 और 5 पर जगह दी है. विकेटकीपर के तौर पर टीम में जितेश शर्मा को शामिल किया है, जो कि छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. इनके अलावा टीम में अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को जगह दी है.

यह भी पढ़ें

BCCI ने बदला फिटनेस टेस्ट, अब गेंदबाजों को पास करना होगा Bronco टेस्ट; तभी मिलेगी टीम इंडिया में जगह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button