‘किसी की दादागिरी से डरते नहीं, आंखों में आंखें डालकर…’, ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच बोले…

भारत पर भारीभरकम टैरिफ लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि न तो भारत चुनौतियों से घबराता है, न किसी की दादागिरी से डरता है और न दबाब में आता है, बल्कि आंखों में आंखें डालकर बात करता है. शिवराज गुरुवार (21 अगस्त, 2025) को दिल्ली में पूसा स्थित ‘कर्मचारी संकल्प सम्मेलन’ में शामिल हुए, जहां उन्होंने यह बात कही.
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भरता की जरूरत पर जोर देते हुए साफ किया कि मोदी सरकार के लिए राष्ट्रहित व किसानों का हित सर्वोपरि है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कृषि विभाग ने अपनी बात प्रधानमंत्री के समक्ष रखी थी, ताकि किसानों के हित सुरक्षित रहें.
प्रधानमंत्री मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ आह्वान’ का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वदेशी से देश के लोगों को रोजगार मिलता है और अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. शिवराज ने किसी भी का नाम लिए बगैर यह भी कहा, ‘हम किसी की दादागिरी से क्यों डरें, हमको किसी के दबाव में नहीं आना है. हम 144 करोड़ भारतवासी स्वदेशी का इस्तेमाल करना शुरू कर दें तो भारत से बड़ा बाजार दुनिया में कहीं नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘हम पूरी तरह प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं. आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है. भारत चुनौतियों से घबराता नहीं है. ये आज का भारत है जो आंखों में आंखें डालकर बात करता है, राष्ट्रहितों से कोई समझौता नहीं करता है. हम वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हैं.’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘हमारा काम राष्ट्र निर्माण का है, इस भावना से काम करें कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में एक ईंट मेरी भी लगे. प्रधानमंत्री जी ने जो लक्ष्य हमें दिए हैं, उन्हें हम सब मिलकर पूरा करेंगे.’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया है, जिसमें रूस से कच्चा तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है.