मलाइका अरोड़ा की इन 10 खूबसूरत तस्वीरों पर अटक जाएगा दिल, अदाएं देख आहें भरेंगे

मलाइका के इस पहले लुक में, उन्होंने साइकलिंग शॉर्ट्स के साथ एक फिटेड ब्लैक बॉडीसूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने एक स्टाइलिश ओवरसाइज़्ड ब्लैक जैकेट पहनी है जिसमें एम्बेलिशमेंट डिटेल्स हैं. गहरी नेकलाइन एक उन्हें अलग लुक दे रही है. उन्होंने इस आउटफिट को पॉइंटेड हील्स के साथ पूरा किया.
इस लुक में, मलाइका ने गोल्डन रंग की डिटेलिंग वाला एक खूबसूरत सफेद एथनिक आउटफिट पहना है, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाला मैचिंग दुपट्टा पहना है. बारीक कढ़ाई वाला डीपनेक ब्लाउज़ इस ट्रेडिशनल आउटफिट में एक मॉडर्न टच दे रहा है. उन्होंने इसके साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स, एक चोकर और एक स्लीक ब्रेड बनाया है.
मलाइका अरोड़ा ग्लैमरस और कंटेंपरेरी अंदाज़ में सबका मन मोह लेती हैं. वन शोल्डर, फ्लोरल एम्ब्रॉयडर्ड कॉर्सेट टॉप के साथ वाइन रंग के ट्राउज़र्स. उनका ये लुक मिनिमलिस्ट स्टाइलिंग वाला है. डायमंड स्टेटमेंट ईयररिंग्स और स्लीक हेयर के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है.
मलाइका ब्लू हाईनेक मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसका स्लीक सिल्हूट उनके टोंड फिगर को हाइलाइट कर रहा है. उन्होंने इस लुक को पोनीटेल और हील्स के साथ पेयर किया है.
इस लुक में मलाइका एलिगेंस और मॉडर्न ट्विस्ट के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने आइवरी सैटिन ड्रेप स्टाइल आउटफिट पहना है. उन्होंने अपने आउटफिट के साथ गोल्डन ईयररिंग्स पहने हैं. न्यूड टोन के साथ मिनिमल मेकअप और खुले बाल उनके लुक को पूरा करते हैं.
इस लुक में मलाइका ने एकदम कूल और कंफर्टेबल स्टाइल रखा है. वह सफेद फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में दिख रही हैं, जिसे उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस के साथ पेयर किया है. खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनके लुक को नेचुरल और स्टाइलिश बना रहे हैं.
इस लुक में मलाइका ने बेहद ग्लैमरस ब्लैक गाउन पहना है. गाउन फिटेड है और नीचे की ओर फ्लेयर के साथ सीक्विन डिटेलिंग है. उन्होंने लुक को मिनिमल रखा है वो भी बस एक स्टेटमेंट नेकपीस और रिंग के साथ. खुले बाल और न्यूड मेकअप उनके स्टाइल को और भी एलीगेंट बना रहा है.
इस लुक में मलाइका ने एकदम पावरफुल और स्टाइलिश ग्रीन पैंटसूट पहना है. वेलवेट फैब्रिक का यह सूट उन्हें रॉयल और क्लासी लुक दे रहा है. ये ब्लैक टाई और व्हाइट शर्ट के साथ उनका आउटफिट फॉर्मल के साथ एक फैशनेबल लुक भी दे रहा है.
इस लुक में मलाइका ने एकदम बीच वेकेशन वाइब वाला स्टाइल रखा है. उन्होंने पिंक बिकिनी टॉप और मैचिंग स्कर्ट पहना हैं. फ्लैट चप्पल और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ उन्होंने इस लुक को बहुत कैज़ुअल रखा है.
इस आखिरी लुक में मलाइका ने बेज कलर का को-ऑर्ड सेट पहना है. लॉन्ग फ्लेयर्ड पैंट्स और मैचिंग टॉप के साथ ब्लेजर उन्हें एकदम क्लासी और कंफर्टेबल वाइब दे रहा है. सफेद स्नीकर्स उनके आउटफिट को कैज़ुअल और ट्रेंडी टच दे रहा है.
Published at : 21 Aug 2025 05:41 PM (IST)
Tags :